रांची:पिछले 5 दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान के पास प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों और प्रशासन के बीच टकराव मंगलवार को खत्म हो गया. मैदान के आसपास से दुकान हटाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया. इससे पहले मंगलवार को नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों से वार्ता की. मोरहाबादी दुकान संघ समिति के बैनर तले दुकानदारों ने अपनी बात रखी. इस दौरान फैसला लिया गया कि फिलहाल लोगों को कुछ जगहों पर दुकान लगाने दिया जाएगा. हालांकि यहां सुरक्षाकर्मियों की विशेष नजर रहेगी. साथ ही सर्किट हाउस से लेकर शिबू सोरेन के आवास तक किसी भी तरह के ठेले खोमचे नहीं लगाने दिए जाएंगे. क्योंकि इन क्षेत्रों में अक्सर वीआईपी मूवमेंट रहता है.
मोरहाबादी मैदान के दुकानदारों और नगर निगम में बनी सहमति, प्रदर्शन खत्म - shopkeepers of Morhabadi Maidan
पिछले 5 दिनों से रांची के मोरहाबादी मैदान के पास प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों और प्रशासन के बीच टकराव मंगलवार को खत्म हो गया. मैदान के आसपास से दुकान हटाने के फैसले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.
ये भी पढ़ें-रांची नगर निगम की टीम का विरोधः दुकान सील करने के खिलाफ लोगों के साथ धरने पर बैठे विधायक
वार्ता के बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम के अधिकारी कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि दुकानदारों से सकारात्मक बातचीत हुई है. जल्द ही दुकानदारों के लिए मोराबादी क्षेत्र में ही दुकान चिन्हित कर दिया जाएगा, उसके बाद उन्हें दुकान खोलने की अनुमति दे दी जाएगी. वहीं दुकानदारों ने भी जगह चिन्हित करने को लेकर बुधवार का समय तय किया है जैसे ही उनके लिए जगह चिन्हित हो जाएगी, उन लोगों द्वारा दुकान खोल दिया जाएगा.
बता दें कि 27 जनवरी को रांची के मोरहाबादी मैदान के पास जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास रांची में गैंगवार हो गई थी. इसमें सुरक्षा चूक के लिए मोरहाबादी मैदान के पास लगने वाली दुकानों और वहां भीड़ को भी जिम्मेदार ठहराया गया था. इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी ठेले खोमचे वाले को दुकान लगाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी. जिसको देखते हुए पिछले 5 दिनों से सभी दुकानदार मोरहाबादी मैदान के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.