रांची: अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दुकानदारों और शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के बीच बातचीत हुई. जिसमें डिप्टी मेयर ने जानकारी दी कि डीसी ने नगर निगम से जो जानकारियां मांगी थी. वह नगर निगम से दे दी गई हैं. जिसके बाद वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने भूख हड़ताल पर जाने के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
भूख हड़ताल कार्यक्रम स्थगित
फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के अध्यक्ष नागेंद्र पांडे ने बुधवार को बताया कि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि नगर निगम 17 अगस्त को डीसी को मांगी गई जानकारियां दे दी हैं. साथ ही डिप्टी मेयर ने डीसी से अटल स्मृति वेंडर मार्केट खोलने का आग्रह भी किया है. उन्होंने कहा है कि 5 महीने तक वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने इंतजार किया, तो 2 से 3 दिन और इंतजार कर लें. जिस पर सहमति जताते हुए वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने निर्धारित अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है.