झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः मास्क की कालाबजारी, पुलिस की रेड में पकड़ा गया रंगे हाथ दुकानदार, FIR दर्ज - रांची में कोरोना

रांची के बरियातु स्थित आदित्य मेडिसिटी में दस रुपये का मास्क 100 रुपये में बेचा जा रहा था. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी. शिकायत के आधार पर डीएसपी ने मामले का सत्यापन किया. जिसके बाद दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया.

shopkeeper arrested for black marketing of masks in ranchi
मास्क की कालाबाजारी करने वाला दुकानदार गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2020, 11:18 PM IST

रांची: कोरोना वायरस की आड़ में मास्क के नाम पर कालाबाजारी रोकने में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी में शामिल मेडिसिन दुकान को सील कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

बुधवार को रांची के बरियातु स्थित आदित्य मेडिसिटी में दस रुपये का मास्क 100 रुपये में बेचने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातु थाना प्रभारी सपन कुमार महथा और मजिस्ट्रेट ने संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के सत्यापन में मास्क की अधिक कीमत निकलने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने दुकान के संचालक अजय कुमार के खिलाफ बरियातू थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद एक के बाद एक कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-रांची: लॉकडाउन में मस्ती पड़ी भारी, सैनिटाइजर लगाकर पुलिस ने नशेड़ियों को धोया

खूब हो रही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी

जिले में मास्क और हैंड सैनिटाइजर की खूब कालाबाजारी हो रही है. ये दोनों उत्पाद आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा सात में शामिल किया गया है. 2 प्लाई, 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन-95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर पुलिस लगातार एफआईआर दर्ज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details