रांची: कोरोना वायरस की आड़ में मास्क के नाम पर कालाबाजारी रोकने में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी में शामिल मेडिसिन दुकान को सील कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
बुधवार को रांची के बरियातु स्थित आदित्य मेडिसिटी में दस रुपये का मास्क 100 रुपये में बेचने की शिकायत मिली थी. इस शिकायत के बाद सदर डीएसपी दीपक पांडेय, बरियातु थाना प्रभारी सपन कुमार महथा और मजिस्ट्रेट ने संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के सत्यापन में मास्क की अधिक कीमत निकलने का आरोप सही पाया गया. इसके बाद पुलिस ने दुकान के संचालक अजय कुमार के खिलाफ बरियातू थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-7 के तहत केस दर्ज किया है. बता दें कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद एक के बाद एक कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं.