रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के सेटेलाइट चौक के पास रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. इसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो पत्थरबाजी में जख्मी हुए. गोलीबारी के बाद आक्रोशित लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-दोस्त की पत्नी से हुआ प्यार, पोल खुलने पर शराब पिलाकर गमछे से घोंट दिया गला
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, सेटेलाइट चौक के पास रहने वाले विमलेश सिंह और चितरंजन के परिवारों के बीच कई महीनों से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. मामले में अक्सर दोनों परिवारों के बीच झड़प हुआ करती थी. रास्ते के विवाद को लेकर शुक्रवार की सुबह भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद मामला थाने भी पहुंचा था. लेकिन शुक्रवार की शाम रास्ता रोके जाने की वजह से दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे. आरोप है कि इसके बाद चितरंजन के परिवार की ओर सौरभ नाम के युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाल कर ताबड़तोड़ कई फायरिंग कर दी. फायरिंग में विमलेश सिंह, कमलेश सिंह, हिमांशु सिंह और संजय सिंह को गोलियां लगीं, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. फायरिंग की वारदात के बाद दूसरा पक्ष उग्र हो गया और जमकर तोड़फोड़ करने लगा. इसी दौरान मामले की जानकारी किसी तरह पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ उसके बावजूद तोड़फोड़ करती रही. जिसके बाद पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा.
पुलिस ने जब्त किए हथियार
पुलिस ने मामला संभालने के बाद घायल दो महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस के आने के पहले ही जिन चार लोगों को गोली लगी थी उन्हें अस्पताल भेजा जा चुका था. फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है पुलिस की टीम को किसी अनहोनी की वारदात को टालने के लिए मौके पर तैनात किया गया है.