झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Murder in Ranchi: जमीन विवाद में हुई थी कल्लू यादव की हत्या, शूटर गिरफ्तार, साजिशकर्ता की तलाश जारी

रांची पुलिस ने कल्लू यादव हत्याकांड में सफलता हासिल की है. पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस साजिशकर्ता की तलाश कर रही है.

Murder in Ranchi
Murder in Ranchi

By

Published : Mar 12, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:17 PM IST

रांचीः राजधानी की पुलिस ने अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है. कल्लू यादव को गोली मारने वाले शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कल्लू की हत्या जमीन विवाद में करवाई गई थी. इसके लिए सुपारी के तौर पर एक मोटी रकम का भुगतान भी किया गया था.

ये भी पढ़ेंः Murder in Ranchi: रांची में सरेशाम गोली मार कर युवक की हत्या

तीन लाख में जान का हुआ था सौदाःकल्लू यादव की हत्या बिहार के फुलवारी शरीफ के रहने वाले अपराधी छोटू ने ने की थी. छोटू को इसके एवज में तीन लाख रुपये मिले थे. गिरफ्तार शूटर के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 20 गोली के अलावा दो खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक कुमार पासवान उर्फ छोटू पासवान है. मूल रूप से बिहार के फुलवारी शरीफ के रहने वाले छोटू वर्तमान में चुटिया हनुमान मंदिर के समीप रह रहा था. वहीं साजिशकर्ता समेत एक अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

जमीन विवाद में हुई हत्याःपूरे मामले का खुलासा करते हुए रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि जमीन विवाद की वजह से ही कल्लू यादव की हत्या करवाई गई थी. हत्या की साजिश सुनील यादव नाम के एक शख्स के द्वारा रची गई थी. जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. रूरल एसपी ने बताया कि तीन मार्च को आरा गेट के पास स्थित एक हार्डवेयर दुकान में कल्लू यादव बैठा हुआ था. उसी दौरान शूटर अभिषेक उसके पास गया और कल्लू पर फायरिंग कर दी. घायल कल्लू को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सेल की मदद से शूटर को पुलिस ने हजारीबाग से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details