पश्चिम बंगाल के कोयला कारोबारी राजू झा हत्याकांड में शामिल शूटर रांची से गिरफ्तार - Jharkhand news
पश्चिम बंगाल पुलिस ने कोयला कारोबारी राजू झा हत्याकांड में शामिल शूटर रांची से गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के बाद से ही दो अपराधी रांची में अपना ठिकाना बनाएं हुए थे.
रांची:पश्चिम बंगाल के चर्चित कोयला कारोबारी राजू झा के हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को प. बंगाल पुलिस ने रांची के नगड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी रांची में पनाह लिए हुए थे.
नगड़ी में लिए हुए थे पनाह:मिली जानकारी के अनुसार कोयला कारोबार और राजू झा के हत्याकांड बंगाल पुलिस को लाल प्रसाद यादव और इंद्रजीत गिरी की तलाश थी. इस मामले में बंगाल पुलिस में अभिजीत मंडल नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया था. अभिजीत मंडल ने ही अपने इकबालिया बयान में यह बताया था कि लाल प्रसाद यादव और इंद्रजीत गिरी ने शूटरों की भूमिका निभाई थी. जिसके बाद बंगाल पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई थी इसी बीच पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों अपराधी राजधानी रांची में पनाह लिए हुए हैं. सूचना के पुख्ता होने के बाद बंगाल पुलिस की एक टीम रांची पहुंची और नगड़ी पुलिस की सहायता से दोनों को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार लालू प्रसाद यादव और इंद्रजीत गिरी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. दोनों ही सुपारी किलर हैं और पैसे लेकर हत्याकांड को अंजाम देते हैं.
01 अप्रैल को हुई थी हत्या:गौरतलब है कि 1 अप्रैल को दुर्गापुर से कोलकाता जा रहे हैं, कोयला कारोबारी राजू झा की वर्दमान में अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में सबसे पहले अपराधी अभिजीत मंडल की गिरफ्तारी हुई थी इसके बाद यह बात सामने आई थी कि भाड़े के अपराधियों के द्वारा राजू झा की हत्या करवाई गई.