झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अस्तबल में छिपकर रह रहा शूटर गिरफ्तार, साथियों के साथ मिलकर की थी जमीन कारोबारी की हत्या - shooter arrested in ranchi

रांची पुलिस ने अस्तबल में छिपकर रह रहे शूटर को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला ने साथियों के साथ मिलकर जमीन कारोबारी की हत्या कर दी थी.

murder of land trader lala khan
रांची में शूटर गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2021, 11:07 PM IST

रांची:राजधानी के कांके थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती के बरामचारी नगर से रविवार की शाम अस्तबल में छिप कर रह रहे एक शूटर को पुलिस ने धर दबोचा. 13 मई को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र धनबाद में हुई हत्या के बाद से वह भागकर बरामचारी नगर के अस्तबल के पास रह रहा था. पकड़ा गया कथित शूटर राजकुमार ठाकुर उर्फ भोला झरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वाह बैंक मोड़ थाना के कांड संख्या 114/ 21 का अप्राथमिक अभियुक्त है. उसने अपने अन्य सहयोगियों के साथ जमीन कारोबारी लाला खान उर्फ अशरफ उल हसन की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग का वायरल वीडियो देख डरी एकता कपूर! सोशल मीडिया पर लिखा...DAM SCARY

धनबाद एसपी की सूचना पर रांची मुख्यालय वन के डीएसपी नीरज कुमार ने तकनीकी सेल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से कई और मामलों का खुलासा हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details