झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी में रामनवमी की धूम, निकाली गई शोभा यात्रा, महिलाओं ने भी दिखाए जौहर

राजधानी रांची में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. अल्बर्ट एक्का चौक पर राम भक्तों की हुजूम निकली. सड़कों पर जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्ती मय दिखा. पहले की अपेक्षा शोभायात्रा में महिलाओं और युवतिओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

रांची में निकाली गई शोभा यात्रा

By

Published : Apr 13, 2019, 7:11 PM IST

रांची: लगभग 80 वर्षो से राजधानी रांची में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है. इस वर्ष भी अपनी पुरानी परम्पराओं का निर्वहन करते हुए विभिन्न अखाड़ों द्वारा रांची के सड़कों पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. हालांकि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कई बदलाव देखने को मिला. रामलला के जन्म उत्सव के अवसर पर निकली जानी वाली शोभायात्रा में लोगों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया.

देखें पूरी वीडियो: रामनवमी की धूम

रांची के हृदय स्थली कहे जाने वाले अल्बर्ट एक्का चौक पर राम भक्तों की हुजूम निकली. सड़कों पर जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्ती मय दिखा. राजधानी रांची में प्रत्येक वर्ष रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती है, इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह शोभायात्रा निकाली गई, इस बार की शोभायात्रा पिछले साल से काफी भव्य नजर आ रहा था.

पहले शोभायात्रा के दौरान सिर्फ धार्मिक झांकियां ही निकली जाती थी, लेकिन इस बार देश भक्ति से ओतप्रोत झांकियों के आलावे, संदेश भरा कई झांकिया निकाली गई, साथ ही ढोल ताशे, अस्त्र-शस्त्र भी खूब प्रदर्शन हुआ. पहले की अपेक्षा शोभायात्रा में महिलाओं और युवतिओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने इस बार सिर्फ शोभा यात्रा में हिस्सा नहीं लिया बल्कि अस्त्र-शस्त्र के साथ पुरुषों के कंधे के साथ कंधा मिलाकर जमकर ढोल ताशे भी बजाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details