झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवानी सिंह की आवाज पर नीतू यादव ने ढाया कहर, 'बियाह होई बाद में' सॉन्ग हुआ रिलीज - Actress Neetu Yadav

भोजपुरी सॉन्ग बियाह होई बाद में रिलीज (Song Biyah Hoi Baad Me Released) हो गया है और दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग को भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है और इसमें नवोदित एक्ट्रेस नीतू यादव (Actress Neetu Yadav) अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आ रही हैं.

Shivani Singh and Neetu Yadav New Song
Shivani Singh and Neetu Yadav New Song

By

Published : Dec 17, 2022, 5:33 PM IST

पटना: भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह का जब भी कोई सॉन्ग आता है तो वो रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. उनकी आवाज में एक ऐसा जादू है जो उनके फैंस को उनके गानों की ओर आकर्षित करता है. उनके गाये हुए सॉन्ग भी काफी हटके होते हैं. यह जुबान पर चढ़ने में ज्यादा समय नहीं लगाते हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल सेशिवानी सिंह का न्यू सॉन्ग 'बियाह होई बाद में'(Shivani Singh New Song Biyah Hoi Baad Me) रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी के दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-इस भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो देख बोले यूजर्स, अरे..कपड़ों का रंग बदल लो, नहीं तो फंस जाओगी


नीतू यादव ने ढाया कहर: इस सॉन्ग को नवोदित एक्ट्रेस नीतू यादव (Actress Neetu Yadav) नजर आ रही हैं. उनके बेहतरीन डांस ने इस पूरे सॉन्ग में चार-चांद लगा दिया है. उनकी खूबसूरती गाने में देखते ही बन रही है. इस सॉन्ग में उन्होंने ब्लू कलर की लहंगा-चोली पहनी है दर्शकों को दीवाना बना रही है. सॉन्ग में उनकी अदाएं सभी का दिल जीत रहा है. गाने में नीतू कहती है कि दिल में समाइला राजा धीरे धीरे, पागल बनाइयों राजा धीरे धीरे, सोना चांदी न तू तो बड़ा हीरा, बोलेला बोलीया तो मोती गिरे, आरे प्यार करलो राजा बियाह होई बाद में.



शिवानी सिंह के सॉन्ग ने बिखेरा जलवा: अब तक के शिवानी सिंह के सभी गानों में से ये सॉन्ग का फी बेहतरीन है. ये सॉन्ग सीधा दर्शको के दिमाग में हिट कर रहा है. वहीं सॉन्ग में नीतू भी अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रहीं है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'बियाह होई बाद में' की सिंगर शिवानी सिंह है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी लिखे हैं और इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार है और गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, बॉबी जैक्सन और एडिट पंकज सॉ, डीआई रोहित ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details