झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की, पढ़ें पूरी लिस्ट - bihar election 2020

शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. पहले चरण में शिवसेना के तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. वहीं दूसरे चरण में 9 और आखिरी चरण में 11 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की
shiv-sena-announces-23-candidates-name-for-bihar-assembly-election-2020

By

Published : Oct 27, 2020, 4:44 AM IST

मुंबई/पटना: शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. पहले चरण में शिवसेना के तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. वहीं दूसरे चरण में 9 और आखिरी चरण में 11 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

पहला चरण

उम्मीदवारों के नाम

मनीष कुमार - पालीगंज

ब्युटी सिन्हा - गया शहर

मृत्युंजय कुमार - वजीरगंज

दूसरा चरण

उम्मीदवारों के नाम

संजय कुमार - चिरैय्या

संजय कुमार - फुलपराश

संजय कुमार झा - बेनीपूर

रंजय कुमार सिंह - तरैय्या

विनिता कुमारी - अस्थवां

रवींद्र कुमार - मनेर

जयमाला देवी - राघोपुर

विनोद बैठा - भोरे

शंकर महसेठ - मधुबनी

तीसरा चरण

उम्मीदवारों के नाम

प्रदीप कुमार सिंह- औराई

शत्रूघन पासवान- कल्याणपुर

सुभाषचंद्र पासवान- बनमंखी

नवीन कुमार मल्लीक- ठाकूरगंज

नंद कुमार- समस्तीपुर

पुष्पांकुमारी- सराय रंजन

मनीष कुमार- मोरवा

शिवनाथ मल्लीक- किशनगंज

चंदन कु. यादव- बहादुरगंज

गुंजा देवी- नरपरगंज

नागेंद्र चंद्र मंडल - मनिहारी

शिवसेना खासदार और प्रवक्त्या प्रियंका चतुर्वेदी ने पटना में यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details