मुंबई/पटना: शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 23 प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. पहले चरण में शिवसेना के तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. वहीं दूसरे चरण में 9 और आखिरी चरण में 11 उम्मीदवार मैदान में होंगे.
पहला चरण
उम्मीदवारों के नाम
मनीष कुमार - पालीगंज
ब्युटी सिन्हा - गया शहर
मृत्युंजय कुमार - वजीरगंज
दूसरा चरण
उम्मीदवारों के नाम
संजय कुमार - चिरैय्या
संजय कुमार - फुलपराश
संजय कुमार झा - बेनीपूर
रंजय कुमार सिंह - तरैय्या
विनिता कुमारी - अस्थवां
रवींद्र कुमार - मनेर
जयमाला देवी - राघोपुर
विनोद बैठा - भोरे