झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'रात भर नचाईबो..' गाना इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, अनुपमा और शिव कुमार की कैमिस्ट्री बेमिसाल - भोजपुरी न्यूज

सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल (Saregama Hum Bhojpuri YouTube Channel) ने 'रात भर नचाईबो' धमाकेदार गाना रिलीज किया है. गाना रिलिज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है. ये गाना खूब वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

Raat Bhar Nachaibo Bhojpuri Song
Raat Bhar Nachaibo Bhojpuri Song

By

Published : Dec 2, 2022, 5:16 PM IST

पटना:भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री (Bhojpuri Music Industry) को निखारने के लिए प्रतिबद्ध सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने एक और धमाकेदार गाना 'रात भर नचाईबो' रिलीज कर दिया है. इस गाने को शिव कुमार बिक्कू ने अनुपमा यादव के साथ मिलकर गाया है. ये गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. गाना बेहद ही रोचक है, जो सुनन के बाद दर्शकों को बीट पर झूमने को मजबूर कर देने वाली है. यह गाना रिलिज होने के साथ ही धमाल मचाने लगा है. भोजपुरी ऑडियंस की जुबान पर ये गाना चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'लिट्टी चोखा हमार' हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के लुक्स ने जीता फैंस का दिल

धमाकेदार गाना रिलिज: सारेगामा हम भोजपुरी युट्यूब चैनल पर 'रात भर नचाईबो' गाने के रिलीज होने के बाद से अबतक एक दिन में 4 लाख पांच हजार दर्शक देख चुके हैं. सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने कहा कि गाना 'रात भर नचाईबो' को मिल रही सफलता से वो काफी उत्साहित हैं.

"सारेगामा हम भोजपुरी देश का एकमात्र ऐसी म्यूजिक कंपनी है, जो क्षेत्रीय भाषाओं के संगीत और कलाकारों को बढ़ावा दे रही है. इसका फायदा अब इंडस्ट्री को भी मिलना शुरू हुआ और नए-नए प्रतिभाशाली लोग म्यूजिक इंडस्ट्री में अब अच्छे गाने के जरिए अपनी पहचान बना रहे हैं. इस चैनल से हम इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के गाने भी रिलीज कर रहे हैं, जिससे हर प्रतिभा को एक सम्मान और पहचान मिल रही है. इसलिए आप सबों से आग्रह है कि आप सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज सभी गानों को प्यार और आशीर्वाद दें."- बद्रीनाथ झा, बिजनेस हेड, सारेगामा हम भोजपुरी युट्यूब चैनल

रिलिज होने के साथ वायरल हुआ गाना: बद्रीनाथ झा ने बताया कि 'रात भर नचाईबो' गाना को शिव कुमार बिक्कू और अनुपमा यादव ने अपनी सुरीली आवाज दी है. वहीं, इस गाने के धमाकेदार म्यूजिक वीडियो में काजल राज का जलवा देखने को मिला है. संगीत रौशन सिंह की है और गीत विक्की रौशन का है. इसके अलावा पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर प्रेम शर्मा और बिक्रम पासवान हैं. निर्देशक आर निंजा हैं और डीओपी महेश वेंकट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details