झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावन में भगवामय हुआ रांची रेलवे स्टेशन, हजारों कांवरिया रोजाना जा रहे हैं बाबाधाम - झारखंड न्यूज

सावन का महीना शुरू हो चुका है. हर तरफ भगवान शिव की खुमारी चढ़ी हुई है. रांची  रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में शिव भक्त बाबाधाम के लिए रवाना हो रहे हैं.

रेलवे स्टेशन में शिव भक्तों की भीड़

By

Published : Jul 19, 2019, 7:40 PM IST

रांचीः सावन महीना शुरू होते ही रांची रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ जुटने लगी है. लोग बाबा भोले पर जल अर्पित करने के लिए रवाना हो रहे हैं. सावन महीने के तीसरे दिन भी स्टेशन पर कांवरियों की भीड़ देखी गई. शिव भक्त विभिन्न ट्रेनों से बाबाधाम के लिए रवाना हो रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे के साथ लोग बाबा की शरण में जा रहे हैं. एक तरफ जहां बाबा नगरी देवघर में, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. तो वहीं विभिन्न शिवालयों में भी भगवा रंग छाया हुआ है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा में गूंजा चेन्नई में मजदूरों की मौत का मामला, सांसद ने की मुआवजे और शव को घर लाने की मांग

यही नजारा रांची रेलवे स्टेशन पर भी दिख रहा है. सावन चढ़ते ही बाबा धाम जाने वाले कांवरियों की भीड़ रेलवे स्टेशनों पर देखी जा सकती है. हालांकि कांवरियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे लेकर रांची रेल मंडल द्वारा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. फिर भी कांवरियों का जत्था हुजूम में बाबा धाम के लिए रवाना हो रहे हैं. पूरा रांची रेलवे स्टेशन भगवामय हो गया है. बाबा भोले पर जल अर्पित करने के लिए लोग रवाना होने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details