झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

इस साल पहाड़ी मंदिर में शिव बारात पर रोक, पूजा के बाद सीएम करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत - शिव और पार्वती

कोरोना महामारी को देखते हुए रांची के पहाड़ी मंदिर में शिव बारात पर रोक लगाई गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती करने के बाद विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे.

Shiv Barat banned in Pahadi Mandir over Corona in Ranchi
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति

By

Published : Mar 11, 2021, 7:49 AM IST

रांचीः श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू ने बुधवार को कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. वर्तमान समय में कोरोना महामारी फिर से अपने पांव पसार रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष शिव बारात नहीं निकाली जाएगी.

इसे भी पढ़ें- पहाड़ी मंदिर में 8 किलो चांदी से बने नंदी की प्राण-प्रतिष्ठा, शिवरात्रि पर गूंजेगा हर-हर महादेव

इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पहाड़ी मंदिर के समीप फूलों से सजे मंच पर शिव-पार्वती का स्वरूप विराजमान किया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिव और पार्वती के स्वरूप का पूजन और आरती करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे, इसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम होगा.

इस महोत्सव में मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय, रांची के सांसद संजय सेठ, वरिष्ठ संरक्षक विधायक सीपी सिंह, सूरजभान सिंह, विनय सरावगी, संरक्षक रमेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, आदित्य विक्रम जायसवाल, दीपक ओझा, महुआ मांजी, मेयर आशा लकड़ा, मुख्य संयोजक दीपक लाल विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. समिति सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए मास्क जरूर पहनकर ही आएं, शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें और महोत्सव का आनंद उठाएं. यह जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा ने दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details