रांची:साल के पहले दिन लोग इस कदर खूबसूरत वादियों के करीब पहुंचे जैसे एक साल की बेड़ियों से छुटकारा मिली हो. रांची से 30 किलोमीटर दूर प्रकृति की खूबसूरती को समेटी पतरातू घाटी आज इसका गवाह बनी. लोग इस कदर पतरातू घाटी में खुशियां बटोरने पहुंचे कि पूरी घाटी थम सी गई.
इसे भी पढे़ं: नए साल के पहले दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की पहाड़ी मंदिर में पूजा, कोरोना से निजात के लिए भोलेनाथ से की प्रार्थना
पतरातू घाटी में लगी जाम
पतरातू घाटी से शाम ढलते ही बड़ी संख्या में लोग रांची लौट रहे थे, तो दूसरी तरफ रामगढ़ लौटने वालों का भी बड़ा कारवां था. ऊपर से टेलर जैसे एक-दो गाड़ियों के घाटी में उतरने से पूरी घाटी में जाम लग गई. ईटीवी भारत की टीम ने रनिंग कार से इस वीडियो को कैमरे में कैद किया है. गाड़ियों के हेड लाइट की रोशनी में पतरातू घाटी नेकलेस की तरह दिख रही थी. अद्भुत नजारा था. दिन भर की थकान और ऊपर से जाम. इसके बावजूद लोगों के चेहरे पर खुशी थी. पुलिस वाले जाम हटाने में जुटे थे.