पटनाःभोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशनशिल्पी राज का नया गानाआगरा के पेठा (Song Agra Ka Petha Released In Patna) मंगलवार को पटना में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिलीज किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री पल्लवी गिरी (Actress Pallavi Giri), अभिनेता मुकेश ओझा, वीडियो डायरेक्टर केडी और कंपनी के ओनर राजीव झा मौजूद रहे. गाने में मुकेश के अंदाज और पल्लवी के ठुमके दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं. ये गाना आगरा का पेठा R4U भोजपुरी म्यूजिक चैनल पर रिलीज हुआ है, जो रिलीज के साथ ही वायरल भी होना शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः'एक कठपुतली बन गई हूं' : क्या शिल्पी राज करने जा रही हैं सुसाइड?, फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल
शानदार है मुकेश और पल्लवी गिरी की केमिस्ट्रीः इस गाने का मुख्य आकर्षण जहां शिल्पी राज की सुरीली आवाज है, वहीं मुकेश ओझा और पल्लवी गिरी की केमिस्ट्री भी काफी आकर्षित कर रही है. इस गाने का लिरिक्स सूरज कुमार निर्मल ने बनाया है जबकि गाने में म्यूजिक शैलेंद्र कुमार का है. इस मौके पर अभिनेत्री पल्लवी गिरी ने गाने के बोल गुनगुनाए और उन्होंने बताया कि गाने की शूटिंग में बड़ा आनंद आया क्योंकि मुकेश के साथ वह पहले भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि यह गाना एक बड़े बजट का गाना है और अश्लीलता से परे है. बताते चलें कि पल्लवी से पहले अंकुश राजा की हमके दुल्हन बना लो ना तो दोसर लेकर जाई, और पवन सिंह के गाना मजनुआ जैसे हिट गानों में नजर आ चुकी हैं.
"बड़े एक्टर्स के साथ भी काम करके अच्छा लगा. उन्हें अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं. मैं कर भी रही हूं. एक फिल्म गंगा राज जनवरी में रिलीज हो रही है. यह एक पारिवारिक फिल्म है. भोजपुरी में अब हटकर के अच्छे कंटेंट आ रहे हैं और अलग-अलग कंटेंट पर काम करना अच्छा लग रहा है"-पल्लवी गिरी, अभिनेत्री
मुकेश ओझा का पहला म्यूजिक एल्बमः गाने में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे अभिनेता मुकेश ओझा ने बताया कि गाने में एक स्टोरी भी है जो गाने का वीडियो देखने पर नजर आएगी. फिल्मों में वो काम करते रहे हैं लेकिन पहली बार कोई म्यूजिक एल्बम में वह नजर आ रहे हैं और अब अच्छी बात है कि गायक खुद एल्बम में ना आकर एक्टर को परफॉर्म करने का मौका दे रहे हैं. गाने के डायरेक्टर केडी हैं, गाना लोगों के दिलो-दिमाग में मिठास भरने वाला है. आगरा का पेठा एक मस्ती भरा सॉन्ग है और यह एकदम साफ सुथरा गाना है. जो भोजपुरी म्यूजिक के फलक को ऊंचा करने वाला है. मुकेश ओझा अश्लीलता से दूर रहते हैं और उनका मानना है कि भोजपुरी में 1 ए ग्रेड है तो दूसरा सीधे सी ग्रेड है और वह ए ग्रेड में बने रहना चाहते हैं.