झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में शिया समुदाय ने निकाला चेहल्लुम का मातमी जुलूस, याद की गई हजरत इमाम हुसैन की शहादत - हजरत इमाम हुसैन की शहादत

रांची में शिया समुदाय ने चेहल्लुम का मातमी जुलूस निकाला. इस मौके पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया. मातमी जुलूस में बच्चे भी शामिल थे.

mourning procession for Chehallum in Ranchi
mourning procession for Chehallum in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 3:19 PM IST

देखें वीडियो

रांची: हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया समुदाय के द्वारा राजधानी रांची में चेहल्लुम का मातमी जुलूस निकाला गया. गौरतलब है कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शिया समुदाय के द्वारा मोहर्रम से लेकर चेहल्लुम तक लगातार सवा दो माह तक मातमी मजलिस का सिलसिला जारी रहता है.

यह भी पढ़ें:Sahibganj News: साहिबगंज में धूमधाम से निकला चेहल्लुम जुलूस, एसपी ने दिखाए करतब

मेन रोड में निकला मातमी जुलूस: राजधानी रांची में शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम के मौके पर मातमी जुलूस निकाला गया. इस मौके पर रांची में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोग चेहल्लुम जुलुस में शामिल हुए. चेहल्लुम के अवसर पर मातमी जुलूस रांची के मेन रोड, अंजुमन प्लाजा, उर्दू लाइब्रेरी, टैक्सी स्टैंड, चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक स्थित कर्बला में जाकर संपन्न हुआ. जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने अपने शरीर को इस दौरान लहूलुहान कर दिया. जुलूस में बड़ी तादाद में बच्चे भी शामिल हुए थे.

मजलिस का हुआ आयोजन: चेहल्लुम के मातमी जुलूस निकालने से पहले मजलिस का भी आयोजन किया गया. इस मजलिस में कर्बला की जंग में इमाम हुसैन की शहादत का जिक्र किया गया. इस अवसर पर मौलाना तहजीब उल हसन रिजवी ने बताया कि इमाम ए हुसैन और उनके जानिसारों को दस मोहर्रम को शहीद कर दिया गया था. उनकी शहादत के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है.

मुस्तैद रही पुलिस:राजधानी रांची में चेहल्लुम का जुलूस सिर्फ मेन रोड में ही निकलता है. इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद उपाय किए थे. जुलूस के साथ पुलिसकर्मी भी लगातार साथ-साथ चलते रहे, जब जुलूस कर्बला तक पहुंच गया, उसके बाद पुलिस की टीम वापस लौटी.

Last Updated : Sep 7, 2023, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details