रांची: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ओरमांझी में वीभत्स तरीके से मारी गई युवती का सिर बरामद करने के तीन दिन बाद कातिल शेख बेलाल को गिरफ्तार कर लिया है. शेख बिलाल ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा गांव में अपने एक दोस्त के घर छिपकर रह रहा था. वह लगातार कई माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना मिलने के बाद ही बेलाल को दबोच लिया है.
9 दिनों बाद मिला सिर
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने बेलाल को दबोच लिया है. 9 दिनों बाद पुलिस ने बीते 12 जनवरी को युवती का सिर रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के चंदवे बस्ती से बरामद किया था. सिर को नमक में डालकर रखा गया था. आरोपित ने नमक डालकर सिर को गलने के लिए छोड़ दिया था. पुलिस ने युवती की सिर कटी लाश मिलने के बाद सिर खोजने वाले को 5 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. बीते तीन जनवरी को ओरमांझी के जंगल में युवती की सिर कटी लाश मिली थी. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने युवती के सिर को बरामद किया था. युवती की हत्या मामले में हत्यारोपी शेख बेलाल की तलाश अभी जारी है. घटनास्थल पर स्निफर डॉग को भी लाया गया है. युवती का वस्त्र अबतक बरामद नहीं हुआ है. शेख बेलाल की दूसरी पत्नी और बेटा हिरासत में हैं. पत्नी की निशानदेही पर ही सिर बरामद हुआ था.
ये भी पढ़ें-ओरमांझी हत्याकांड: आरोपी बेलाल के घर के पास एक खेत में मिला युवती का सिर
तीन जनवरी को मिली थी सिर लाश
तीन जनवरी को ओरमांझी थाना क्षेत्र में साईं नाथ विश्वविद्यालय के बगल में युवती की सिर कटी निर्वस्त्र लाश मिली थी. सिर को नमक डालकर नष्ट करने की तैयारी थी. इधर, चान्हो की दंपत्ति द्वारा युवती के शव पर अपनी बेटी होने का दावा किए जाने के बाद डीएनए मैच कराने की प्रक्रिया जारी है. डीएनए से मैच कराने के बाद ही परिजन को युवती का शव सौंपा जाएगा. खून से सना युवती का सिर कटा शव मिलने के बाद पुलिस ने सिर खोजने के लिए अथक प्रयास किया. इसके लिए 400 पुलिसकर्मियों को जंगल में सिर ढूंढने के लिए लगाया गया था. युवती की लाश मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए थे. इसी मामले में रांची के किशोरगंज चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला रोकने की कोशिश की. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ पुलिस की झड़प हुई. इसमें पुलिस को भी चोटें आई थी. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.