रांची: राजधानी के ओरमांझी में युवती सूफिया परवीन के साथ जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी शेख बिलाल की जेल में जमकर धुनाई हुई. उसकी पिटाई जेल में बंद कैदियों ने ही कर दी. हालांकि, शेख बिलाल के साथ हुई मारपीट की पुष्टि जेल प्रशासन ने नहीं की है.
पहले दिन से ही टारगेट पर था बेलाल
शेख बेलाल अपनी पत्नी के साथ मिलकर सूफिया की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसका सिर काट कर अपने गांव के खेत में छिपा दिया था. बेलाल जब गिरफ्तार होकर जेल पहुंचा तो वह वहां कैदियों के टारगेट पर था. मिली सूचना के अनुसार, जेल में पहले दिन से ही बिलाल के साथ मारपीट करने का प्रयास किया जा रहा था. बिलाल के अलावा उसकी पत्नी को भी जेल में रखा गया है, लेकिन उसके साथ कोई घटना नहीं हुई है.
सूफिया हत्याकांड: आरोपी शेख बिलाल की जेल में हुई धुनाई, पहले दिन से ही था कैदियों के निशाने पर - Sufia murder case
ओरमांझी में युवती सूफिया परवीन के साथ जघन्य हत्याकांड के आरोपी शेख बिलाल की रांची जेल में कैदियों ने जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, शेख बिलाल के साथ हुई मारपीट की पुष्टि जेल प्रशासन ने नहीं की है.
सूफिया हत्याकांड के आरोपी शेख बिलाल की जेल में धुनाई
ये भी पढ़ें-'बिहार में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम'
हालांकि, इस घटना पर जेल प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस मामले में सदर डीएसपी प्रभात रंजन का कहना है कि पुलिस के पास मारपीट की कोई सूचना नहीं है. अगर जेल के अंदर मारपीट हुई है तो जेल प्रशासन की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
TAGGED:
Sufia murder case