रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है. इस बीच स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में झारखंड में चुनाव प्रचार करने आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया है कि इस बार राज्य में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पिछली सरकार के किए गए वादों के पूरे नहीं होने से दुखी और त्रस्त हैं, ऐसे में इस बार बदलाव तय है.
झारखंड में नहीं होगी महाराष्ट्र जैसी स्थिति
ईटीवी भारत से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने झारखंड में महाराष्ट्र जैसी स्थिति आने के सवाल पर कहा कि झारखंड में यह नौबत नहीं आएगी, बल्कि मजबूत महागठबंधन बहुमत हासिल करने में कामयाब होगा. वहीं महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महंगाई से लोग परेशान हैं तो नोटबंदी ने भी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.