झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में गरजे 'शॉटगन' शत्रुघ्न सिन्हा, कहा- रघुवर सरकार के झूठ वादों से त्रस्त हो चुकी है जनता - रांची में शत्रुघ्न सिन्हा

झारखंड में मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी टोप्पो के पक्ष में प्रचार करने कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा रांची पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के झूठे वादे से लोग दुखी और त्रस्त हैं, ऐसे में इस चुनाव में जीत महागठबंधन की ही होगी.

Shatrughan Sinha reached Ranchi for campaining in context of jharkhand assembly election 2019,  jharkhand assembly election 2019,  jharkhand assembly election, Shatrughan Sinha reached Ranchi, Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा

By

Published : Dec 4, 2019, 5:43 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है. इस बीच स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है. इसी क्रम में झारखंड में चुनाव प्रचार करने आए कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा ने दावा किया है कि इस बार राज्य में महागठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग पिछली सरकार के किए गए वादों के पूरे नहीं होने से दुखी और त्रस्त हैं, ऐसे में इस बार बदलाव तय है.

देखें पूरी खबर


झारखंड में नहीं होगी महाराष्ट्र जैसी स्थिति
ईटीवी भारत से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने झारखंड में महाराष्ट्र जैसी स्थिति आने के सवाल पर कहा कि झारखंड में यह नौबत नहीं आएगी, बल्कि मजबूत महागठबंधन बहुमत हासिल करने में कामयाब होगा. वहीं महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महंगाई से लोग परेशान हैं तो नोटबंदी ने भी लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से रूबरू हुए कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, कहा- स्टार प्रचारक की जरूरत नहीं


होगी महागठबंधन की जीत
बता दें कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक शत्रुघ्न सिन्हा मांडर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सनी टोप्पो के प्रचार कार्यक्रम में पहुंचे थे. प्रचार करने आए शत्रुघ्न सिन्हा ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सरकार के वादों को झूठा करार दिया और उसके पूरे नहीं होने पर अपना अफसोस जताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस बार का माहौल महागठबंधन के फेवर में है और जीत निश्चित रूप से महागठबंधन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details