झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में लालू यादव से मिले शत्रुघ्न सिन्हा, बिहार में विपक्षी एकता को बताया जरूरी - बिहार चुनाव पर दी राय

देश के मशहूर अभिनेता और दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव को न्याय मिले यही हमारी दुआ है. इसके साथ ही कहा कि बिहार में भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन में हो रही खींचतान को समाप्त करना पड़ेगा.

Shatrughan Sinha, शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

By

Published : Feb 15, 2020, 6:03 PM IST

रांची:शनिवार के दिन लालू यादव से मुलाकात करने देश के मशहूर अभिनेता और दिग्गज नेता शत्रुघ्न सिन्हा रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे. जहां शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और राजनीतिक मुद्दों पर बातचीत भी की. लालू यादव से मुलाकात करने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लालू यादव से परिवारिक मित्रता है और इसी को लेकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने आया था.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

यादव को न्याय मिले यही हमारी दुआ

लालू यादव से लगभग एक घंटा मुलाकात के बाद बाहर निकलकर शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि लालू यादव को न्याय मिले यही हमारी दुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजनीतिक मामलों पर कुछ खास बातचीत नहीं हुई. हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि बिहार में राज्यसभा सीट खाली हो रही है और ऐसे में क्या आप राज्यसभा सांसद के रूप में बिहार से चुने जा सकते हैं तो इस पर वह बचते हुए कहा कि मेरी ऐसी कोई महत्वकांक्षा नहीं है. सभी लोग मिलकर जो तय करेंगे वह मेरे लिए सर्वमान्य होगा.

ये भी पढ़ें-RIMS पहुंचा लालू यादव का 'जबरा फैन', देखिए 'छोटा लालू' से खास बातचीत

दिल्ली में झूठ और अहंकार हारा

दिल्ली में 16 फरवरी को केजरीवाल की होनेवाले शपथ ग्रहण शत्रुघ्न सिन्हा ने ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी साथ ही साथ उन्होंने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि केजरीवाल पूरे देश के लिए रोल मॉडल की तरह हैं. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस बार दिल्ली में झूठ, गाली-गलौच अहंकार की हार हुई है और लोकतंत्र की जीत हुई है.

बिहार चुनाव पर दी राय

वहीं उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बिहार में भाजपा को हटाने के लिए विपक्षी गठबंधन में हो रही खींचतान को समाप्त करना पड़ेगा. तभी बिहार में महागठबंधन जीत प्राप्त कर पाएगी नहीं तो दो बंदर की लड़ाई में बिल्ली को फायदा होने जैसी स्थिति हो जाएगी. बता दें कि लालू यादव का शत्रुघन सिन्हा से मुलाकात कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा बिहार से राजनीति करते हैं और लालू यादव बिहार की राजनीति के लिए शहंशाह माने जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details