झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारिणी

कोरोना काल में अत्यधिक ट्रेनों का परिचालन बंद है. इसी बीच कई त्योहार भी है. यात्रियों की भीड़ कम करने और दुर्गा पूजा को देखते हुए रांची रेल मंडल ने 15 अक्टूबर से हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

Shatabdi special train will run from October 15 from ranchi to howra
शताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन

By

Published : Oct 13, 2020, 2:07 AM IST

रांची: यात्रियों की भीड़ को कम करने और विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने 15 अक्टूबर से हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से किया जाएगा. प्रत्येक साल दुर्गोत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण रेल परिचालन पूरी तरह लगभग ठप है. हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इधर, रांची रेल मंडल ने निर्णय लिया है कि दुर्गोत्सव और यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर से रांची हावड़ा के बीच जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीपीआरओ नीरज कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि फिलहाल रेल मंडल की ओर से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है और न ही कुछ निर्णय हो सका है, जो ट्रेनें संचालित हो रही है, उन ट्रेनों पर रेल मंडल का पूरी तरह फोकस है.

इसे भी पढे़ं:-शहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्ति प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

ट्रेन की समय-सारिणी

ट्रेन संख्या 02019 हावड़ा-रांची शताब्दी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (रविवार छोड़कर) दिनांक 15.10. 2020 से हावड़ा से प्रातः 6:05 पर प्रस्थान करेगी. दुर्गापुर आगमन 7:48 बजे, प्रस्थान 7:50 बजे, आसनसोल आगमन 8:22 बजे, प्रस्थान 8:24 बजे, धनबाद आगमन 9:21 बजे, प्रस्थान 9:26 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 10:55 बजे, प्रस्थान 11:00 बजे, मुरी आगमन 12:00 बजे, प्रस्थान 12:02 बजे और रांची आगमन 13:15 बजे होगा.

ट्रेन संख्या 02020 रांची-हावड़ा शताब्दी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 6 दिन (रविवार को छोड़कर) दिनांक 15.10. 2020 से रांची से दोपहर 13:45 बजे प्रस्थान करेगी. मुरी आगमन 14:53 बजे, प्रस्थान 14:55 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन 16:00 बजे, प्रस्थान 16:05 बजे, धनबाद आगमन 17:43 बजे, प्रस्थान 17:48 बजे, आसनसोल आगमन 18:40 बजे, प्रस्थान 18:42 बजे, दुर्गापुर आगमन 19:14 बजे, प्रस्थान 19:16 बजे और हावड़ा आगमन 21:30 बजे होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details