रांची: यात्रियों की भीड़ को कम करने और विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने 15 अक्टूबर से हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया है. इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए हावड़ा-रांची-हावड़ा के बीच शताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 अक्टूबर से किया जाएगा. प्रत्येक साल दुर्गोत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल मंडल की ओर से स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जाती रही है, लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण रेल परिचालन पूरी तरह लगभग ठप है. हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इधर, रांची रेल मंडल ने निर्णय लिया है कि दुर्गोत्सव और यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से 15 अक्टूबर से रांची हावड़ा के बीच जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीपीआरओ नीरज कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि फिलहाल रेल मंडल की ओर से दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर कोई सहमति नहीं बनी है और न ही कुछ निर्णय हो सका है, जो ट्रेनें संचालित हो रही है, उन ट्रेनों पर रेल मंडल का पूरी तरह फोकस है.
इसे भी पढे़ं:-शहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्ति प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी