रांची: बहुचर्चित सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड के आरोपी राजधानी के एक निजी स्कूल संचालक शशिभूषण मेहता गुरुवार को बीजेपी में शामिल हुए. इसे लेकर प्रभावित परिवार के लोगों ने बीजेपी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस मामले को लेकर मंत्री नीरा यादव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि न्यायालय ने उन्हें दोषी करार नहीं दिया है.
सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत
11 मई 2012 को राजधानी के निजी स्कूल की शिक्षिका सुचिता मिश्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद उसके स्कूल के निदेशक शशिभूषण मेहता पर शिक्षिका के हत्या के आरोप लगे थे. फिलहाल मामला न्यायालय में है. वहीं, गुरुवार को मामले के आरोपी शशि भूषण मेहता ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी मुख्यालय में शामिल होने के दौरान प्रभावित परिवार ने इसका जमकर विरोध किया और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के मौजूदगी में ही जमकर हंगामा भी किया. इस दौरान प्रभावित परिवार की एक महिला के साथ धक्का-मुक्की भी की गई.
बीजेपी की विचारधारा से लोग प्रेरित
इस मामले को लेकर जब झारखंड सरकार के मंत्री नीरा यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा में ही पूरा देश भविष्य देख रहा है. यही वजह है कि लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर ही शशि भूषण मेहता ने पार्टी ज्वाइन किया है. फिलहाल मामला न्यायालय में चल रहा है. उन्हें दोषी करार नहीं दिया गया है. भाजपा ऑफिस में हंगामे के दौरान महिला के साथ धक्का-मुक्की के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह काफी निंदनीय है. ऐसा नहीं होना चाहिए.