रांचीः संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ एटीएस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में एटीएस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. एटीएस ने विदेश भागे गैंगस्टर प्रिंस खान के विश्वसनीय सहयोगी अफजल अंसारी को पलामू से धर दबोचा है.
Ranchi News: विदेश भागे प्रिंस खान को बड़ा झटका, गिरोह के कुख्यात को एटीएस ने दबोचा
झारखंड एटीएस की टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान गिरोह के शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएस की टीम ने उसे पलामू से पकड़ा है. उस पर कई मामले दर्ज हैं.
प्रिंस का शार्प शूटर है अफजलःप्रिंस खान के इशारे पर धनबाद के आधा दर्जन के करीब कारोबारियों पर बम और गोलियां चलाने वाला कुख्यात अफजल अंसारी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया. झारखंड एटीएस की टीम ने अफजल अंसारी को पलामू जिले के मनातू से गिरफ्तार किया है. प्रिंस खान धनबाद के गैंग्स ऑफ वासेपुर का कुख्यात गैंगस्टर है. फिलहाल वह दुबई से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है. अफजल प्रिंस खान का सबसे विश्वसनीय शार्प शूटर है. एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि अफजल के खिलाफ धनबाद के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद अफजल के पास से प्रिंस गैंग से जुड़े कई डाटा मिले हैं सभी का एटीएस सत्यापन करवा रही है. उसी के आधार पर गैंग खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बम और गोली चलाने में माहिरःइसी साल 1 जून को अफजल ने धनबाद के होटल शान-ए-पंजाब पर और 10 जुलाई को गोविंदपुर के बिहारी लाल चौधरी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. शान ए पंजाब होटल में तो अफजल ने कई बम भी फेंके थे. दोनों घटनाओं को अंजाम देने के बाद प्रिंस खान ने बकायदा अफजल को अकाउंट पैसे भेजे थे.
विदेश में है प्रिंस, जारी हुआ है रेड कॉर्नर नोटिसःगौरतलब है कि धनबाद के मोस्ट वांटेड प्रिंस खान के खिलाफ इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने दोनों ही नोटिस जारी करने के बाद इसकी जानकारी यूनाइटेड अरब अमीरात और नेशनल सेक्यूरिटी काउंसिल को भी दी है. सीबीआई के अनुरोध पर इंटरपोल ने धनबाद जिला में दर्ज केस में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था, जबकि एटीएस थाने में दर्ज केस में ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. प्रिंस खान के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं. साल 2021 के बाद से ही प्रिंस खान पुलिस को चकमा देकर विदेश में रह रहा है. झारखंड एटीएस की जांच में यह बात भी सामने आ चुकी है कि प्रिंस खान फरारी के दौरान शारजहां और दुबई जैसे शहरों में देखा गया है. झारखंड पुलिस प्रिंस के प्रत्यर्पण के लिए भी प्रयास कर रही है. प्रिंस खान झारखंड का पहला अपराधी होगा जिसके प्रत्यर्पण का प्रयास किया जा रहा है.