रांचीःझारखंड में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है और ऐसे में तमाम पार्टियां अपने स्टार प्रचारकों के माध्यम से जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. एक तरफ महागठबंधन चुनावी मैदान में है, वहीं दूसरी तरफ सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी से लेकर अन्य क्षेत्रीय दल भी अपनी किस्मत चुनावी मैदान में आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन के पक्ष में वोट मांगने झारखंड दौरे पर पहुंचे शरद यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: घाटशिला विधानसभा सीट पर बीजेपी रचेगी इतिहास या होगा तख्ता पलट
भाजपा को नकार चुकी है जनता
पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब बीजेपी को सीधे सिरे से नकार चुकी है. इसका ताजा उदाहरण हरियाणा और महाराष्ट्र है, क्योंकि दोनों जगह पर जनता भाजपा को नकार चुकी है. शरद यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर झारखंड में इस बार महागठबंधन की जीत होगी. जिस तरीके से संविधान से लेकर बेरोजगारी, बेकारी, जीएसटी, नोटबंदी से लोग तबाह हो गए हैं लोग इससे अब मुक्ति चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि झारखंड में भी आरजेडी कभी कमजोर नहीं था इस बार झारखंड से एनडीए को हराना है, क्योंकि देश की स्थिति बहुत ही खराब है. यही कारण है इस बार झारखंड से बीजेपी को उखाड़ देखने के लिए महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जा रहा है. जिस तरीके से महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा, गोवा, नॉर्थ ईस्ट, बिहार में जनता भारतीय जनता पार्टी को नकार चुकी है उसी तरह झारखंड से भारतीय जनता पार्टी को जनता उखाड़ फेंकने का काम करेंगे.
शरद यादव ने कहा कि झारखंड में जो मुख्यमंत्री है वह मुख्यमंत्री नहीं हैं क्योंकि राज्य को चलाने के लिए लोग दिल्ली में बैठे हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस बार झारखंड में महागठबंधन मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और वह झारखंड के दौरे आए हैं और जनता से अपील करते हैं की वे सच्चे उम्मीदवार को चुने जो झारखंड का भला कर सके.