रांची: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ रांची के कडरू स्थित हज हाउस के सामने 27 दिनों से महिलाएं धरना पर बैठी हैं, जिनके समर्थन में शनिवार को पूर्व सांसद शरद यादव धरना स्थल पर पहुंचे और महिलाओं का समर्थन किया.
देश में नफरत फैलाने का काम
इस दौरान शरद यादव ने कहा कि जिस प्रकार से देश में आये दिन मॉब लिंचिंग और लव जिहाद जैसी धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने का काम भाजपा सरकार कर रही है, इससे तो यही प्रतीत होता है कि भाजपा देश में नफरत फैलाने का काम कर रही है, साथ ही उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में हिंदू-मुस्लिम की भावना लाकर देश की शांति को भंग करना चाहती है जो वे कभी नहीं होने देंगे.