झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शरद पवार का बीजेपी पर हमला, बोले- देश में बढ़ रही सांप्रदायिकता - महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार

एनसीपी प्रमुख रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मुख्य कार्यक्रम हरमू मैदान में आयोजित किया गया, जहांं उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. शरद पवार पहली बार रांची पहुंचे हैं.

sharad-pawar-targeted-bjp-in-ranchi
शरद पवार

By

Published : Mar 7, 2021, 4:31 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 9:39 PM IST

रांची: झारखंड दौरे पर पहली बार आए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का रांची में जोरदार स्वागत हुआ. रांची एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पार्टी का बैनर और पोस्टर बताने के लिए काफी था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आगमन से कार्यकर्ता कितने उत्साहित हैं. मुख्य कार्यक्रम हरमू मैदान में कार्यकर्ताओं की भीड़ से स्वयं शरद पवार भी खुश दिखे. मंच पर प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने 80 साल के शरद पवार को 80 किलो का माला भेंटकर स्वागत किया.पहले प्रफुल्ल पटेल फिर शरद पवार का संबोधन पहली बार साक्षात रूप से सुनकर काफी खुश थे.

शरद पवार का बीजेपी पर निशाना

इसे भी पढे़ं: रांची में एनसीपी का राज्यस्तरीय सम्मेलन, शरद पवार ने कहा- बीजेपी शासन में देश में फैल रहा सांप्रदायिक जहर

सभा को संबोधित करते हुए महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है. उन्‍होंने क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ कप्तानी छोड़ने आए तो मैंने सचिन तेंदुलकर को कप्तानी स्वीकार करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने धोनी का नाम आगे कर दिया, मुझे गर्व है कि मैं धौनी की धरती पर आया हूं. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के हाथ में सत्ता जाने के बाद देश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ रही है, किसान आंदोलन कर रहे हैं और पीएम मोदी को विदेश जाने और पश्चिम बंगाल जाने से फुर्सत नहीं है, पीएम मोदी 20 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरक्की में झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोगों की मेहनत का योगदान है. उन्‍होंने कहा कि मोदी ने क्या किया?

शरद पवार सीएम हेमंत से कर सकते हैं मुलाकात

शरद पवार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया, उसके खिलाफ केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का प्रयोग कर रही हैं, कि फिर से ममता बनर्जी सीएम नहीं बन सके. रैली के बाद शरद पवार ने पार्टी के ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस भी किया. उन्‍होंने कहा कि वो पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को साथ देने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी असदुद्दीन ओवैसी के कारण जीत रही है. इस मौके पर पार्टी के कई नेता भी उनके साथ थे. शरद पवार मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर सकते हैं, सीएम से मुलाकात के बाद वो मुंबई लौट जाएंगे.

झारखंड में बनकर रहेगी एनसीपी की पहचान: फौजिया खान

वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सांसद प्रफुल्ल पटेल और राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद फौजिया खान ने कहा कि झारखंड में एनसीपी की पहचान बन कर रहेगी, जिसके लिए हम सबों को साथ मिलकर काम करना होगा, इस दिशा में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सतत प्रयास करते रहेंगे, जनता के बीच विकास के मुद्दे पर एनसीपी जाएगी और सूर्या सिंह जैसे युवा नेता से पार्टी को झारखंड में काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की शरद पवार के आगमन से कार्यकर्ताओं में उत्साह भरा है और आगे भी पूरे उत्साह के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता और नेता तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगले 6 महीने के अंदर पार्टी जनाधार मजबूत कर बदलाव दिखने लगेगा.

Last Updated : Mar 7, 2021, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details