रांची: झारखंड दौरे पर पहली बार आए एनसीपी प्रमुख शरद पवार का रांची में जोरदार स्वागत हुआ. रांची एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पार्टी का बैनर और पोस्टर बताने के लिए काफी था कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आगमन से कार्यकर्ता कितने उत्साहित हैं. मुख्य कार्यक्रम हरमू मैदान में कार्यकर्ताओं की भीड़ से स्वयं शरद पवार भी खुश दिखे. मंच पर प्रदेश एनसीपी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने 80 साल के शरद पवार को 80 किलो का माला भेंटकर स्वागत किया.पहले प्रफुल्ल पटेल फिर शरद पवार का संबोधन पहली बार साक्षात रूप से सुनकर काफी खुश थे.
इसे भी पढे़ं: रांची में एनसीपी का राज्यस्तरीय सम्मेलन, शरद पवार ने कहा- बीजेपी शासन में देश में फैल रहा सांप्रदायिक जहर
सभा को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि बिरसा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है. उन्होंने क्रिकेट को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए महेंद्र सिंह धोनी को क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ कप्तानी छोड़ने आए तो मैंने सचिन तेंदुलकर को कप्तानी स्वीकार करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने धोनी का नाम आगे कर दिया, मुझे गर्व है कि मैं धौनी की धरती पर आया हूं. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के हाथ में सत्ता जाने के बाद देश में सांप्रदायिक हिंसा बढ़ रही है, किसान आंदोलन कर रहे हैं और पीएम मोदी को विदेश जाने और पश्चिम बंगाल जाने से फुर्सत नहीं है, पीएम मोदी 20 किलोमीटर दूर किसानों से मिलने नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरक्की में झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लोगों की मेहनत का योगदान है. उन्होंने कहा कि मोदी ने क्या किया?