झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शंभू अग्रवाल 7वीं बार बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, अधिवक्ताओं के हितों पर देंगे ध्यान - रांची न्यूज

रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल ने अनिल पाराशर को रिकॉर्ड 955 मत से हराकर एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए जीत दर्ज कर लिया है. अब तक वह 7 बार अध्यक्ष पद के लिए चुने जा चुके हैं.

अध्यक्ष शंभू अग्रवाल को फूल माला से हुआ स्वागत

By

Published : May 13, 2019, 5:01 PM IST

रांची: जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में शंभू प्रसाद अग्रवाल ने एक बार फिर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है. अब तक वह 7 बार अध्यक्ष पद के लिए चुने जा चुके हैं. उनको इस बार रिकॉर्ड 955 मत मिले हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अनिल पाराशर को हराकर जीत दर्ज कि है. अधिवक्ताओं ने नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभू अग्रवाल को फूल माला देकर स्वागत किया.

शंभू प्रसाद अग्रवाल का बयान

बता दें कि अध्यक्ष बनने के बाद शंभू प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रेम है जो मैं इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए विजय हुआ हूं. इस बार अध्यक्ष पद पर बनने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता लाइब्रेरी की व्यवस्था, जुनियर अधिवक्ताओं को स्टीफन की सुविधा और बाल भवन का निर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं को धरातल पर उतारना होगा.

वहीं, कुंदन प्रकाशन लंबे समय से बार एसोसिएशन के विभिन्न पद में बने रहे. बार एसोसिएशन के महासचिव बनने के बाद उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण की योजनाओं को वह आगे बढ़ाएंगे, साथ ही नए अधिवक्ताओं के लिए बेहतर माहौल बनाएंगे, इसके अलावा एसोसिएशन भवन में बैंक एटीएम, रेलवे टिकट काउंटर और हाइटेक लाइब्रेरी बनाने की योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details