झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का रिव्यू पिटीशन दायर करना दुर्भाग्यपूर्ण: शाहनवाज हुसैन - Shahnavaz hussain

झारखंड में चुनाव प्रचार करने आए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है. वहीं अयोध्या फैसले को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कोर्ट के खिलाफ जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

Shahnavaz hussain arrived in ranchi in context of jharkhand assembly election 2019
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Dec 3, 2019, 9:40 PM IST

रांची:झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच बड़े-बड़े नेताओं का झारखंड दौरा लगातार जारी है. एक ओर बीजेपी के लिए प्रचार करने प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री झारखंड में बीजेपी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन भी मंगलवार को रांची पहुंचे. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने दावा किया कि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है.

अर्थव्यवस्था पर शाहनवाज हुसैन की राय

अर्थव्यवस्था है मजबूत
शाहनवाज हुसैन ने इस दौरान कहा कि एक क्वार्टर में जीडीपी थोड़ी नीचे जरूर आई है लेकिन अभी भी भारत जी-20 देशों की श्रृंखला में सबसे मजबूत है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाई जाएगी. वहीं प्याज की बढ़ती कीमतों पर उन्होंने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमत की तुलना महंगाई से करना सही नहीं होगा. ऐसी कई चीजें भी हैं, जिनकी कीमतों में कमी आई है. उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर और थोक महंगाई दर अभी भी नियंत्रण में है.

मुस्लिम पर्शनल लॉ बोर्ड के फैसले पर शाहनवाज हुसैन की राय

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की सभा से प्रदेश कांग्रेस में उत्साह की लहर, पार्टी ने इस दौरे को बताया असरदार

मुस्लिम पर्सनल लॉ के निर्णय पर खड़े किए सवाल
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दबाव में आकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जाने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड में न तो देश के अल्पसंख्यकों से इस बाबत कोई राय ली और न ही अल्पसंख्यक समुदाय से कोई सलाह ली. उन्होंने कहा कि अयोध्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जो भी चुनौती दी गई है वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की निजी राय है हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, ऐसा नहीं होना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details