रांची: 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भागलपुर के लाल रतन ठाकुर के बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची के रानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवानों ने बच्चे के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
शहीद रतन ठाकुर के बच्चे की तबीयत बिगड़ी, बेहतर इलाज के लिए भागलपुर से रांची रेफर - ईटीवी झारखंड न्यूज
शहीद भागलपुर के लाल रतन ठाकुर के बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रांची के रानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन ठाकुर ने बताया कि बच्चे की जन्म के बाद से ही लगातार तबीयत खराब हो रही थी, जिसे लेकर बच्चे को काफी परेशानी हो रही है. बच्चे की बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सीआरपीएफ के जवान भी आगे आये और नवजात के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
शहीद रतन ठाकुर के पिता राम निरंजन ठाकुर ने बताया कि बच्चे की जन्म के बाद से ही लगातार तबीयत खराब हो रही थी, जिसे लेकर बच्चे को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि भागलपुर के डॉ अजय कुमार सिंह ने बेहतर इलाज के लिए बच्चे को रांची के रानी अस्पताल में रेफर किया है, साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि यहां आने के बाद पिछले 3 दिनों से तबीयत में सुधार हुआ हुआ है और हम भगवान से दुआ करते हैं कि हमारे बच्चे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं ताकि हम अपने बच्चे को देश की सेवा में लगा सकें और एक अधिकारी बना सकें.
वहीं, रानी अस्पताल में बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए लोग भी लगातार दुआ मांग रहे हैं. अस्पताल में इलाज कराने आए कई मरीज बताते हैं कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि हमारे शहीद का नवजात बच्चा जल्द से जल्द ठीक हो जाए, ताकि पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए हमारा दूसरा रतन ठाकुर जल्द तैयार हो जाए. वहीं, बच्चे की बेहतर स्वास्थ्य लाभ के लिए सीआरपीएफ के जवान भी आगे आये और नवजात के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.