रांची: पुलिस लाइन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन के मुंशी के खिलाफ ड्यूटी देने के नाम पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत आइजी, डीआइजी और रांची एसएसपी सहित कई अधिकारियों से की गई है.
शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, गृह सचिव और मुख्य सचिव को भी दी गई है. शिकायत के बाद रांची के एसएसपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह गंभीर आरोप पुलिस लाइन में पोस्टेड मुंशी विजय कुमार यादव पर लगे हैं. उसके खिलाफ महिला सिपाही ने आरोप लगाया है कि ड्यूटी बांटने के नाम पर यौन शोषण किया गया है. वो महिला सिपाहियों के बैरक में किसी भी टाइम घुस जाता है और अश्लील हरकत करता है. मुंशी पर महिला पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि मुंशी उससे कहता है कि तुम लोग मेरा ख्याल रखो, मैं तुम लोगों का ख्याल रखूंगा, कहीं दिक्कत नहीं आने दूंगा.