रांचीःआरपीएफ के एक अधिकारी के घर एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला (Rape case) अभी थमा भी नहीं था कि राजधानी में एक और आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ताजा मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र का है. यहां एक 18 वर्षीय आदिवासी छात्रा से दुष्कर्म कर आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया. जिसके बाद वह उसे वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
दुष्कर्म का वीडियाे बनाकर आदिवासी छात्रा का यौन शोषण, वायरल करने की धमकी - झारखंड में रेप के मामले
रांची में एक आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करता रहा. पीड़ित परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी.
वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर यौन शोषण
छात्रा का आरोप है कि दुष्कर्म के वीडियो के जरिए आरोपी उसे ब्लैकमेल कर करीब छह महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था. पीड़िता से मारपीट भी की गई और धमकी भी दी गई. जब पीड़िता के माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी हुई तब वो रांची के एसटी-एससी थाना पहुंचे और वहां जाकर मामला दर्ज करवाया. एफआईआर में छात्रा ने दुष्कर्म के अलावा जातिसूचक अपशब्द कहने और बदनाम करने का आरोप लगाया. पीड़िता ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. आरोपी का नाम आफताब अंसारी है, वह रांची के रातू थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
स्कूल से ही करता था परेशान
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जब वह स्कूल जाती थी उसी समय से आफताब अंसारी उसका पीछा करता था और छेड़छाड़ करता था. वह आफताब का विरोध करती थी, लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. इस बीच नवंबर 2020 में एक दिन घर में अकेला पाकर उसके घर में घुस गया. इस दौरान उसके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला था और उसका वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा.
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का विराेध करने पर आरोपी आफताब उसे जान से मारने की धमकी देता था. पीड़िता ने किसी को घटना की जानकारी नहीं दी. लेकिन कुछ दिनों से वह काफी परेशान करने लगा था. धमकी देकर हमेशा संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. इससे परेशान होकर छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर एसटी-एससी थाना पहुंचे और एफआइआर दर्ज कराई. पुलिस ने बुधवार को छात्रा का कोरोना टेस्ट करवाया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद छात्रा को मेडिकल जांच और बयान दर्ज कराया जाएगा.