रांची: रेल सुरक्षा बल ने अनाधिकृत रूप से रेल रिजर्वेशन टिकट का कालाबाजारी करने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. इस अभियान के तहत 72 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. रांची रेल मंडल में 79 टिकट की कालाबाजारी करने वाले दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से1503 रेलवे टिकट जब्त किया गया है, जिसमें यात्रा नहीं की गई ऐसे 220 टिकट थे और यात्रा की गई 1283 टिकट मौजूद थे.
जिन टिकटों पर यात्रा नहीं की गई थी उनकी कुल कीमत 3 लाख 86 हजार 296 रुपये था और जिन टिकटों पर यात्रा की गई थी उनकी कुल कीमत 19 लाख 32 हजार 519 है. गहन जांच में दलालों के पास से 377 अधिकृत आईडी भी जब्त किए गए. उनमें से 371 अधिकृत आईडी को आई आर सी टी सी के जरीये बंद किया गया.