झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, रविवार को मिले 97 मरीज, कुल संख्या पहुंची 1127 - झारखंड में कोरोना का कहर जारी

झारखंड में रविवार को 97 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1127 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमडेगा में तेरह, धनबाद में 25, बोकारो में एक, पूर्वी सिंहभूम में सात, गढ़वा में तीन, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, जामताड़ा में आठ, खूंटी में एक, कोडरमा में दो, लातेहार में तीन, लोहरदगा में ग्यारह, रामगढ़ में छह, रांची में दो, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक मरीज पाए गए हैं.

seventy three new corona cases in jahrkhand, झारखंड में कोरोना के 73 नए मामले
रिम्स कोरोना केंद्र

By

Published : Jun 8, 2020, 2:22 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 8:56 AM IST

रांची: राज्य में जैसे-जैसे लॉक डाउन की पाबंदियों में ढ़ील दी जा रही है, वैसे-वैसे संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है. रविवार को भी पूरे राज्य में 97 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 97 मरीज मिलने के बाद पूरे राज्य में अब तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1127 हो गई है.

धनबाद में सबसे अधिक 25 मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि धनबाद में 25, बोकारो में एक, पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 8, गढ़वा में तीन, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, जामताड़ा में आठ, खूंटी में एक, कोडरमा में दो, लातेहार में तीन, लोहरदगा में ग्यारह, रामगढ़ में छह, रांची में दो, सरायकेला और पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) में एक-एक मरीज पाए गए हैं. वहीं सिमडेगा में सबसे अधिक तेरह मरीज पाए गए हैं. बोकारो में एक मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है. वहीं धनबाद में 25 मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो चुकी है. गढ़वा में तीन मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हो चुकी है. गुमला में 4 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 41 हो चुकी है. हजारीबाग में 3 मरीज मिलने के बाद को संक्रमित मरीजों की संख्या 119 हो चुकी है.

जमशेदपुर में कुल 172 मरीज

जामताड़ा में 8 और खूंटी में एक मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है. कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 62 हो चुकी है. लातेहार में 3 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 26 हो चुकी है. वहीं लोहरदगा में 11 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 18 हो चुकी है. रामगढ़ में 6 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 83 हो चुकी है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) और सरायकेला में एक-एक मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो चुकी है. रांची में 2 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 146 हो चुकी है. वहीं सबसे अधिक मरीज सिमडेगा में पाए गए हैं, जिससे सिमडेगा जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो चुकी है. इसके अलावा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 7 मरीज मिलने के बाद राज्य में सबसे अधिक इसी जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या देखी जा रही है. पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की बात करें तो पूरे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 172 के आंकड़े को छू चुकी है.

और पढ़ें- चतरा: अस्पताल बनाकर भूल गई सरकार, 24 सालों में हुआ खंडहर

वहीं पूरे राज्य में रविवार को 17 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं, जिसके बाद पूरे राज्य में अब तक 473 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं 623 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में जारी है. बता दें कि अब तक पूरे राज्य में से 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. वहीं राज्य सरकार की ओर से वर्तमान में 67893 लोगों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. वहीं तीन लाख से अधिक लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. बता दें कि 1121 संक्रमित मरीजों में 822 संक्रमित मरीज ऐसे हैं जो 5 मई के बाद बाहर के राज्यों से झारखंड पहुंचे हैं.

Last Updated : Jun 8, 2020, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details