सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा का इंटरव्यू समाप्त, अब परिणाम का इंतजार - झारखंड न्यूज
सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का 9 मई से शुरू हुए इंटरव्यू का दौर खत्म हो गया है. अब अभयर्थियों को फाइनल रिजल्ट का इंजतार है.
रांची: सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 9 मई से शुरू हुई थी. 16 मई तक 802 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन किया गया. प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा था.
11 से 13 मार्च तक रांची में झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा मुख्य परीक्षा आयोजन किया गया था. इसके तहत कुल 252 पदों पर नियुक्ति के लिए 2017-2018 2019 और 2020 के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे. पीटी परीक्षा के बाद हाई कोर्ट के निर्देश के तहत जेपीएससी की मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी. जेपीएससी परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. इसी के तहत अंतिम रूप से 252 पदों पर साक्षात्कार के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है. इसे लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक कार्यालय में साक्षात्कार का आयोजन किया गया था. जेपीएससी कार्यालय में प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा रहा था. साक्षात्कार के अंतिम दिन भी अभ्यर्थियों के इंटरव्यू का आयोजन किया गया. सफल होने वाले उम्मीदवारों को सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त 252 पदों पर नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया अब शुरू होगी.