झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Bear Attack In Ranchi: रांची में भालू के हमले से सात लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में भालू ने हमला कर कई ग्रामीणों को घायल कर दिया है. घायलों में तीन की स्थिति गंभीर है. गंभीर रूप से घायल तीन ग्रामीणों को रिम्स रेफर किया गया है. बाकी के घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-August-2023/jh-ran-01-bhalu-avo-photo-jh10033_13082023203620_1308f_1691939180_163.jpg
Seven People Injured In Bear Attack

By

Published : Aug 13, 2023, 10:21 PM IST

रांची, बेड़ोः रांची जिला के लापुंग थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगल और पहाड़ी क्षेत्र के सारंगलोया गांव में रविवार को एक भालू ने जमकर उत्पात मचाया. भालू ने गांव में घुसकर सात लोगों पर हमला कर दिया. हमले में घायल लोगों में जॉनी देवी, विनोद बारला, अजीत कोनगाड़ी, सतीश बारला, जोन बारला, विजय मुंडा शामिल हैं. सभी घायल सारंगलोया गांव के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-रांची में जंगली भालू का आतंक, हमले में एक व्यक्ति घायल

चर्च से लौट रहे थे ग्रामीण, भालू ने किया हमलाः जानकारी के अनुसार ग्रामीण रविवार को चर्च के प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे. चर्च में प्रार्थना खत्म होने के बाद सभी ग्रामीण अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ग्रामीणों का सामना भालू से हो गया. देखते ही देखते भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर घायल कर दिया. वहीं तोरपा निवासी एक अन्य युवक पर भी भालू ने हमला किया है. युवक खेल देखने सारंगलोया गांव आया था.

गंभीर रूप से घायल तीन ग्रामीण रिम्स रेफरःइधर, अचानक भालू के हमले से कई ग्रामीणों के घायल होने की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घायलों को जैसे-तैसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रिम्स रेफर कर दिया है. बाकी के घायलों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

घायलों के परिवार को तीन-तीन हजार रुपए का मुआवजा दियाःग्रामीणों ने बताया कि भालू रविवार की देर शाम तक गांव के एक झाड़ी में बैठा था. हालांकि ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से डराकर भालू को भगा दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही वनक्षेत्र पदाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर बेड़ो वन क्षेत्र के वनरक्षी सुभाष प्रमाणिक, संजय वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष विश्राम बड़ाइक ने गांव पहुंचकर घायलों के परिवारों को तीन-तीन हजार रुपए का मुआवजा दिया है. साथ ही एहतियातन ग्रामीणों के बीच पटाखा का वितरण किया गया.

मुखिया सहित समाजसेवियों ने घायलों का जाना हालःवहीं मामले की जानकारी मिलते ही मुखिया धुचला मुंडा, वार्ड सदस्य भुरन लोहरा, समाजसेवी सत्यनारायण महतो, उप मुखिया चैती देवी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. इधर, गांव में भालू घुसने के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details