झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 7 जिले के एसपी बदले गए, रांची के ग्रामीण एसपी को साहिबगंज की कमान, 3 Dy.SP बने जिले के कप्तान - etv news

झारखंड में डीएसपी से प्रोन्नत हुए तीन आईपीएस को सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए जिले की कमान सौंप दी है. वहीं राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है.

IPS officers transferred in Jharkhand
IPS officers transferred in Jharkhand

By

Published : Jul 26, 2023, 5:26 PM IST

Updated : Jul 26, 2023, 6:25 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस सेवा से आईपीएस में प्रोन्नत तीन अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. 19 जुलाई को वरीय पुलिस उपाधीक्षक से आईपीएस बने दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह का एसपी बनाया गया है. इससे पहले वे स्पेशल ब्रांच, रांची में पदस्थापित थे. वहीं डॉ विमल कुमार को सरायकेला-खरसांवा का एसपी बनाया गया है. विमल कुमार मुख्यमंत्री सुरक्षा में स्पेशल ब्रांच में बतौर सीनियर डीएसपी पदस्थापित थे. इन दोनों के अलावा पीतांबर सिंह खेरवार को निरसा के एसडीपीओ पद से ट्रांसफर कर दुमका का एसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें:झारखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए 14 जिलों के डीसी, मंजूनाथ भजंत्री अब होंगे पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त

आज इन तीन नवनियुक्त आईपीएस के आलावा रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम को साहिबगंज के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. प्रियदर्शी आलोक को बोकारो के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. झारखंड जगुआर में तैनात अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है. जबकि धनबाद ग्रामीण की एसपी रीष्मा रमेशन को पलामू की जिम्मेदारी दी गई है.

वहीं, दीपक कुमार शर्मा को गिरिडीह का एसपी, विमल कुमार को सरायकेला का एसपी, अजीत पीटर डुंग डुंग को देवघर का एसपी और पीतांबर सिंह खेरवार को दुमका का एसपी बनाया गया है. आदेश में यह जिक्र किया गया है कि वैसे अधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापन हो गया है. उनका पदस्थापन कहीं नहीं किया गया है. वह पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची में योगदान देना सुनिश्चित करेंगे.

ETV BHARAT GFX

14 आईएएस का भी हुआ ट्रांसफर: बता दें कि बीते दिन 25 जुलाई को भी झारखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी किया था. सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था. देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री को पूर्वी सिंहभूम का डीसी बना दिया गया है. वहीं पलामू के नए उपायुक्त शशि रंजन होंगे. शशि रंजन वर्तमान में खूंटी के उपायुक्त हैं. वहीं पलामू के डीसी ए दोड्डे को दुमका का नया उपायुक्त बनाया गया है.

Last Updated : Jul 26, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details