झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IPS Transfer In Jharkhand: अंजनी अंजन बने रांची के नए ट्रैफिक एसपी, सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले

झारखंड के सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार को गृह, कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

By

Published : Jun 15, 2021, 7:40 PM IST

Seven IPS officers transferred in Jharkhand
सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला

रांचीः झारखंड सरकार ने मंगलवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया है. मंगलवार को गृह, कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार देवघर, सरायकेला के एसपी के साथ साथ रांची के ट्रैफिक एसपी का तबादला किया गया है.

इन अधिकारियों के तबादले

  • पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा रांची में पदस्थ धनंजय कुमार सिंह को एसपी देवघर के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  • पुलिस अधीक्षक देवघर के पद पर पदस्थ अश्विनी कुमार सिन्हा पुलिस मुख्यालय भेजा गया है.
  • रांची के ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थ अजीत पीटर डुंगडुंग को एसपी झारखंड जगुआर(एसटीएफ) के पद पर पदस्थापित किया गया है
  • पुलिस अधीक्षक आतंकवाद निरोधी दस्ता के पद पर पदस्थ अंजनी अंजन को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है
  • पुलिस अधीक्षक रेल जमशेदपुर के पद पर पदस्थ आनंद प्रकाश का तबादला करते हुए एसपी सरायकेला के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  • पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत निधि द्विवेदी को समादेष्टा जैप-8, पलामू के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  • पुलिस अधीक्षक सरायकेला मोहम्मद अर्शी को पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है.
    इन्हें अतिरिक्त प्रभार
  • संध्या रानी मेहता- एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार
  • कौशल किशोर- एसपी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार
  • अमन कुमार- अतिरिक्त प्रभार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

ABOUT THE AUTHOR

...view details