झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टोटो में बैठ नशे के सौदागरों के गढ़ में पहुंची पुलिस, सात को दबोचा, गांजा-ब्राउन शुगर बरामद - गांजा तस्कर गिरफ्तार

Drug smuggler arrested in Ranchi. रांची पुलिस ने नशे के सौदागरों को जोरदार प्रहार किया है. पुलिस ने सुखदेव नगर में छापेमारी कर सात नशे के सौदागरों को पकड़ा है. वहीं, इनके पास से गांजा और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है.

Drug smuggler arrested in Ranchi
Drug smuggler arrested in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 10:12 PM IST

रांची: राजधानी रांची में नशे के सौदागरों के खिलाफ दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई जारी रही. गुरुवार की रात रांची के सुखदेव नगर इलाके में पुलिस के द्वारा नशे के सौदागरों के खिलाफ की गई कार्रवाई में ब्राउन शुगर और गांजा बेचने वाले तस्करों को धर दबोचा गया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर और गांजा भी बरामद किया है.

एसएसपी को मिली थी सूचना:रांची एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में बड़े पैमाने पर नशे के सामान की खरीद बिक्री की जाती है. सूचना मिलने पर कोतवाली डीएसपी सुखदेव नगर थाना प्रभारी और क्यूआरटी के द्वारा सादे लिबास में विद्यानगर में रेड की गई. इस दौरान मौके से सात नशे के तस्कर धर दबोचे गए.

टोटो से पुलिस पहुंची रेड करने:पुलिस यह चाहती थी कि रेड की जानकारी किसी भी हाल में नशे के कारोबारियों को न हो इस वजह से पुलिस जीप में नहीं गए, बल्कि टोटो गाड़ी किराये पर लिया है उसमें बैठ कर रेड करने पहुचे. सभी पुलिसकर्मी और अधिकारी सिविल वर्दी में थे. इसलिए उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. यही वजह है कि एक साथ न सिर्फ सात नशे के तस्कर पकड़े गए बल्कि एक दर्जन से ज्यादा खरीदारों को भी पुलिस ने मौके से पकड़ा है.

कार्रवाई जारी:कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि एसएसपी रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की गई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि रांची के दूसरे इलाकों में भी ड्रग्स बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

क्या क्या हुआ बरामद:पुलिस के द्वारा नशे के तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 40 पुड़िया गांजा ,123 गांजा भरा सिगरेट - 123 , 25 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ साथ 30 हजार से ज्यादा नगद बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details