रांची: बुधवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय IIT रांची और झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है, जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा. मुख्य अतिथि के रूप में टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वीसी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें-मैट्रिक-इंटर की परीक्षा स्थगित करने की उठी मांग, अभिभावक संघ और NSUI ने सरकार और जैक से की अपील
बतौर मुख्य अतिथि झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार मिश्रा ने शिक्षक प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षकों को अत्याधुनिक ज्ञान और तकनीक से सुसज्जित रहने की आवश्यकता है. शिक्षकों के जरिए ही अच्छे नागरिक और राष्ट्र का पुनर्निर्माण किया जा सकता है. उन्होंने शिक्षकों को तकनीकी के साथ-साथ मूल्य आधारित शिक्षा की ओर बढ़ने की अपील की. शिक्षक का कार्य रोजगार नहीं, बल्कि ये राष्ट्र सेवा है. एक कुशल शिक्षक हर परिस्थिति में बेहतर करता है. एक आदर्श जीवन जीता है, जिससे आदर्श नागरिक के साथ-साथ उत्तम समाज का निर्माण होता है. उन्होंने ये भी कहा कि एक शिक्षक को नॉलेज को स्किल में बदलने की कला आनी चाहिए.
विशिष्ट अतिथि के रुप में IETE रांची के निदेशक प्रो डॉ के के ठाकुर ने सरला बिरला विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि दुनिया के अंदर चलने वाले इंफॉर्मेशन को नॉलेज में चेंज की कला शिक्षकों के पास होती है. शिक्षक सदैव प्राचीन ज्ञान और नवीन ज्ञान का समन्वय करता है, जिससे वैश्विक आवश्यकता के अनुकूल ज्ञानयुक्त योग्य नागरिक का निर्माण हो सके. कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. विजय कुमार सिंह ने एक सफल शिक्षक के सभी आवश्यक गुणों की व्याख्या की. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक के अंदर प्रलय और विनाश दोनों प्रकार की परिस्थितियों को उत्पन्न करने की क्षमता होती है.