झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

1 मार्च से होगी सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत, बच्चों को दी जाएगी शिक्षा - सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम

झारखंड में 1 मार्च से सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. इस अभियान के तहत बच्चों को पठन-पाठन करवाया जाएगा.

Setu guide special training will start from March 1 in jharkhand
सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण की

By

Published : Feb 28, 2021, 9:21 PM IST

रांची:सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 1 मार्च से किया जाएगा. प्रखंड स्तर पर भी सेतु गाइड केंद्र का निर्माण होगा. इसे लेकर स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के ओर से सभी शिक्षा पदाधिकारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किया गया है.

इसे भी पढे़ं: 1 मार्च से झारखंड के सभी कॉलेजों को खोलने पर संशय, अब तक कॉलेजों को नहीं मिली चिट्ठी


ड्रॉप आउट हुए बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 1 मार्च से विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत बच्चों को पठन-पाठन करवाया जाएगा. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग के ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे 62 लाख बच्चे हैं, जो या तो ड्रॉप आउट हो गए हैं, या स्कूल के ओर से डिजिटल कंटेंट और ऑनलाइन क्लास से वंचित हैं. इनमें 60,444 बच्चे ड्रॉप आउट की श्रेणी में है, जबकि 61 लाख बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा नहीं मिल रही है. इस अभियान के तहत 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को शिक्षा मुहैया कराई जानी है. इनके लिए विशेष सेतु गाइड केंद्र का गठन किया जाएगा और इसी के तहत प्रक्रिया संचालित होगी. बच्चों को रिसोर्सेस शिक्षक ही सेतु गाइड के रूप में पढ़ाएंगे. जब तक सातवीं तक स्कूल नहीं खुलते हैं, तब तक यह कार्यक्रम 1 मार्च से सुचारू किया जा रहा है. स्कूल खोलने के बाद इन बच्चों की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक और शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक एक्सपर्ट शिक्षकों से कराई जाएगी.

सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण की होगी शुरुआत
एक मार्च से सेतु गाइड विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में शुरू की जाएगी. इसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है. प्रखंड स्तर में भी इसके लिए केंद्र बनाए जाएंगे और उनकी निगरानी प्रधान अध्यापक पर संबंधित अधिकारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details