रांचीः रिम्स में इलाजरत शिबू साहू नामक एक सजायाफ्ता कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा काट रहे शिबू साहू की तबीयत जेल में बिगड़ गई थी. इसके बाद शिबू को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया था.
कैदी की इलाज के दौरान मौत, आजीवन कारावास की काट रहा था सजा - आजीवन कारावास की सजा
रांची के रिम्स में कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मौत की सूचना कैदी के परिजनों को दे दी है और पुलिस की सूचना पर परिजन रिम्स पहुंच भी गए है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सौंप भी दिया है.
यह भी पढ़ेंःरांची में नाबालिग दिव्यांग से दुष्कर्म, महिला ने झांसे में लेकर किया CCL कर्मी के हवाले, दोनों गिरफ्तार
68 वर्षीय शिबू साहू रांची के कांके के चामा का रहने वाला था. हत्या के आरोप में उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. 8 फरवरी को जेल में ही शिबू की तबीयत खराब गई थी. तबीयत खराब होने के बाद जेल अस्पताल लाया गया. लेकिन स्थिति बिगड़ने देख रिम्स लाया गया और इलाज के दौरान शिबू की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि शिबू साहू के मौत की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई और परिजन रिम्स पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स में ही शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.