रांची:सहायक वन संरक्षक के रिक्त पदों पर अस्थायी रूप से संविदा के आधार पर नियुक्त सेवानिवृत्त कर्मियों के सेवा अवधि विस्तार के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के तहत सहायक वन संरक्षकों की कमी और विभागीय कार्य प्रभावित होने के कारण 31 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश के तहत कुल 12 सेवानिवृत्त कर्मियों को एक साल के लिए संविदा के आधार पर नियुक्त किया गया था. इन 12 सेवानिवृत्त संविदा कर्मियों में से 10 व्यक्तियों की ओर से ही योगदान समर्पित किया गया था. इस साल नवंबर महीने में इन सभी संविदा कर्मियों की कार्य अवधि समाप्त हो रही थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद मुहूर्त पर ग्रहों की मार, अप्रैल- 2021 तक विवाह के सिर्फ 5 ही मुहूर्त