रांचीः बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी में राज्य के बड़े-बड़े चेहरे लगातार जुड़ रहे हैं. इसी को लेकर जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह और आजसू के वरीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी में शामिल होने के बाद कुंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 सहित कई मामलों पर ऐतिहासिक निर्णय से वे प्रभावित है. जिस वजह से सभी ने भाजपा ज्वाइन करने का काम किया है. वहीं, आजसू छोड़ने के सवाल से बचते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि भले ही आजसू एनडीए का गठबंधन दल हो, लेकिन भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. समाज सेवा करने के लिए भाजपा से बेहतर कोई माध्यम नहीं है.
वहीं, जेएमएम से आए राजेश सिंह ने सभी क्षेत्रीय और दूसरी पार्टियों को अपना दरवाजा बंद करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ही देश के आधे से अधिक लोग खुश है. इस मौके पर मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने राजेश सिंह, कुंदन सिंह, दीपू सिंह, धनंजय सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को बीजेपी में सम्मिलित होने से भाजपा की संगठन को और भी ताकत और मजबूती मिलती है. समाज के ऐसे सफल लोगों के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा को अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में और भी मजबूती मिलेगी.