झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेएमएम-आजसू के वरिष्ठ नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन, धारा 370 हटाने से प्रभावित - आजसू के वरीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह

रांची में सदस्यता ग्रहण अभियान के तहत राज्य में बीजेपी मजबूत हो रही है. जेएमएम-आजसू के वरिष्ठ नेता कुंदन सिंह और राजेश सिंह ने अपने हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा.

सदस्यता ग्रहण करते नेता

By

Published : Aug 11, 2019, 5:40 PM IST

रांचीः बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी में राज्य के बड़े-बड़े चेहरे लगातार जुड़ रहे हैं. इसी को लेकर जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह और आजसू के वरीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अपने हजारों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

देखें पूरी खबर

पार्टी में शामिल होने के बाद कुंदन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 सहित कई मामलों पर ऐतिहासिक निर्णय से वे प्रभावित है. जिस वजह से सभी ने भाजपा ज्वाइन करने का काम किया है. वहीं, आजसू छोड़ने के सवाल से बचते हुए कुंदन सिंह ने बताया कि भले ही आजसू एनडीए का गठबंधन दल हो, लेकिन भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी है. समाज सेवा करने के लिए भाजपा से बेहतर कोई माध्यम नहीं है.

वहीं, जेएमएम से आए राजेश सिंह ने सभी क्षेत्रीय और दूसरी पार्टियों को अपना दरवाजा बंद करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से ही देश के आधे से अधिक लोग खुश है. इस मौके पर मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ ने राजेश सिंह, कुंदन सिंह, दीपू सिंह, धनंजय सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को बीजेपी में सम्मिलित होने से भाजपा की संगठन को और भी ताकत और मजबूती मिलती है. समाज के ऐसे सफल लोगों के भाजपा ज्वाइन करने से भाजपा को अपने सामाजिक दायित्वों को निभाने में और भी मजबूती मिलेगी.

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का हवाला देते हुए विधानसभा के आगामी चुनाव में पार्टी के 65 पार का लक्ष्य पूरा करने का भी दावा किया. उन्होंने कांग्रेस में सोनिया गांधी के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतिहास से लेकर अब तक कांग्रेस सिर्फ गांधी परिवार की पार्टी रही है, जो सोनिया गांधी के दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद स्पष्ट दिख रहा है।

वहीं, मिलन समारोह में पहुंचे रांची के सांसद संजय सेठ ने लोकसभा के पहले सेशन में शामिल होने के बाद रांची की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा के पहले सत्र में हमें बहुत कुछ सीखने को मिला और रांची के जनता को लेकर हमने अपनी आवाज भी बुलंद की।

ये भी पढ़ें-उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का किया शुभारंभ, जताया झारखंड की जनता का आभार

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, सांसद संजय सेठ, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details