झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज अपरेश कुमार सिंह बने प्रभारी मुख्य न्यायाधीश - Ranchi News

झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के बाद और नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ लेने तक न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह को प्रभारी मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है (Aparesh Kumar Singh became in-charge Chief Justice).

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 10:17 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के वरिष्ठ जज अपरेश कुमार सिंह को झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) का मुख्य न्यायाधीश प्रभारी बनाया (Aparesh Kumar Singh became in-charge Chief Justice) गया है. भारत सरकार के मंत्रालय विधि और न्याय विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है.

यह भी पढ़ें:झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह का त्रिपुरा ट्रांसफर

विभाग के एडिशनल सेक्रेटरी कश्यप ने अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के माध्यम से बताया गया है कि झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह झारखंड हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद (जब तक पद रिक्त रहेगा) पर काम करेंगे. अधिसूचना में यह कहा गया है कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. 20 दिसंबर से वे प्रभारी के रूप से काम करेंगे.


बता दें कि उत्तराखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा झारखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए है. सुप्रीम कोलेजियम की 13 दिसंबर को हुई बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. कॉलेजियम ने जस्टिस संजय कुमार मिश्रा के नाम की अनुशंसा केंद्र सरकार से की है. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति होने के बाद और नए मुख्य न्यायाधीश के शपथ लेने तक न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह प्रभारी मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details