रांचीः कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल को करीब एक महीने पहले कोरोना हुआ था. तड़के 3 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने आखिरी सांस ली. कांग्रेस के सीनियर लीडर की मौत की सूचना उनके बेटे ने ट्वीट करके दी. अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. उनके निधन पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन ने भी ट्वीट कर पटेल के निधन पर दुख जताया.
71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर उरांव ने व्यक्त की संवेदना
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर उरांव ने अहमद पटेल के निधन पर शोक जताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि निजी तौर पर उनके लिए बड़ी क्षति है.