रांची: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी सोमवार को रांची पहुंचे. यहां चौधरी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पं. बंगाल के हालात पर चिंता जताई. उन्होंने प. बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर निशाना भीसाधा. सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि प. बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या करा रही है, जो कहीं से भी जायज नहीं है.
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी पहुंचे रांची, कहा- प. बंगाल के हालात लोकतंत्र के लिए खतरनाक - Adhir Ranjan Chowdhury Ranchi visit
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को रांची में प. बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने प. बंगाल राज्य के हालात पर चिंता भी जताई. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख प. बंगाल में जो हालात बना रहीं हैं वह भारत में लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं. चौधरी ने और क्या कहा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी सोमवार को रांची पहुंचे.
सांसद अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को झालदा में हुई कांग्रेस नेता तपन की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प. बंगाल में स्थिति बना रही है वह निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए खतरा है.
Last Updated : Mar 14, 2022, 5:51 PM IST