रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक चालान हवा में कट रहे हैं. सुनने में आपको कुछ अटपटा सा लग सकता है लेकिन यह हकीकत है. दिन-रात मेहनत कर रांची ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर जुर्माना लगा रही है. कैमरे के माध्यम से भी चालान काटा जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि जुर्माना वसूलने में परिवहन विभाग फेल साबित हो रहा है. जुर्माना भी एक दो नहीं बल्कि 12 करोड़ रुपया वसूलना है.
साल भर में कटा 14.50 करोड़ का चालानः राजधानी रांची में साल 2023 के जनवरी महीने से लेकर नवंबर महीने तक कुल 18 लाख 17 हजार चालान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काटे गए. साल भर में फाइन की कुल रकम 14 करोड़ 52 लाख 45 हजार हो गई. जिसमें से एक साल में जिला परिवहन विभाग सिर्फ 2 करोड़ की ही वसूली कर पाया. बाकी पैसे की वसूली न हो पाई है और जिनपे जुर्माना लगा है उन्हें भी यह पता नहीं है कि उनका ट्रैफिक चालान कटा है. क्योंकि अधिकांश ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को यह पता ही नहीं है कि उनका चालान भी काटा है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उन्हें न तो डाक विभाग की तरफ चालान भेजा गया है और नहीं मोबाइल पर मैसेज भेज कर रिमांडर दिया गया है.
क्या है साल भर के आंकड़ेः साल 2023 के जनवरी महीने में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 10 हजार 331 चालान काटे, जिसमें से मात्र 2 हजार 282 ही डिस्पोज हुए, फरवरी महीने में 9 हजार 488 चालान काटे गए, मार्च में 11 हजार 243, अप्रैल महीने में 7 हजार 422, मई में 11 हजार 451, जून में 25 हजार 156, जुलाई में 59 हजार 135, अगस्त में 14 हजार 001, सितंबर में 11 हजार 958, अक्टूबर में 10 हजार 252 और नवंबर महीने में 11 हजार 265 चालान काटे गए. यानी कि जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक कुल 1 लाख 81 हजार 702 चालान कटे. जिनमें से मात्र 24 हजार 900 चालान को ही डिस्पोज किया गया जबकि 1 लाख 56 हजार 802 चालान अभी भी पेंडिंग है.
12 करोड़ 52 लाख 45 हजार 700 रुपये की वसूली बाकीः जिला परिवहन विभाग को साल 2023 का 14 करोड़ रुपए वसूलना था. जिसमें से वह मात्र दो करोड रुपए ही वसूल पाई. अभी भी साल 2023 का 12,5245,700 रुपया वसूलना बाकी है.