झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कौन वसूलेगा जुर्माना का 12 करोड़, किसका कटा चालान, उसे न मैसेज न सूचना!

Traffic challan in Ranchi. रांची में ट्रैफिक चालान काटने पर मैसेज भेजने का सिस्टम फेल हो गया है. इसका असर ऐसा है कि जिला परिवहन विभाग इस साल 14 करोड़ से ज्यादा का चालान काटकर सिर्फ दो करोड़ की राशि ही वसूल पाई है.

sending message system failed on issuing traffic challan in Ranchi
रांची में ट्रैफिक चालान काटने पर मैसेज भेजने का सिस्टम फेल

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 1:40 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में ट्रैफिक चालान हवा में कट रहे हैं. सुनने में आपको कुछ अटपटा सा लग सकता है लेकिन यह हकीकत है. दिन-रात मेहनत कर रांची ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर जुर्माना लगा रही है. कैमरे के माध्यम से भी चालान काटा जा रहा है लेकिन हैरानी की बात यह है कि जुर्माना वसूलने में परिवहन विभाग फेल साबित हो रहा है. जुर्माना भी एक दो नहीं बल्कि 12 करोड़ रुपया वसूलना है.

साल भर में कटा 14.50 करोड़ का चालानः राजधानी रांची में साल 2023 के जनवरी महीने से लेकर नवंबर महीने तक कुल 18 लाख 17 हजार चालान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा काटे गए. साल भर में फाइन की कुल रकम 14 करोड़ 52 लाख 45 हजार हो गई. जिसमें से एक साल में जिला परिवहन विभाग सिर्फ 2 करोड़ की ही वसूली कर पाया. बाकी पैसे की वसूली न हो पाई है और जिनपे जुर्माना लगा है उन्हें भी यह पता नहीं है कि उनका ट्रैफिक चालान कटा है. क्योंकि अधिकांश ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों को यह पता ही नहीं है कि उनका चालान भी काटा है. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उन्हें न तो डाक विभाग की तरफ चालान भेजा गया है और नहीं मोबाइल पर मैसेज भेज कर रिमांडर दिया गया है.

क्या है साल भर के आंकड़ेः साल 2023 के जनवरी महीने में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर कुल 10 हजार 331 चालान काटे, जिसमें से मात्र 2 हजार 282 ही डिस्पोज हुए, फरवरी महीने में 9 हजार 488 चालान काटे गए, मार्च में 11 हजार 243, अप्रैल महीने में 7 हजार 422, मई में 11 हजार 451, जून में 25 हजार 156, जुलाई में 59 हजार 135, अगस्त में 14 हजार 001, सितंबर में 11 हजार 958, अक्टूबर में 10 हजार 252 और नवंबर महीने में 11 हजार 265 चालान काटे गए. यानी कि जनवरी से लेकर नवंबर महीने तक कुल 1 लाख 81 हजार 702 चालान कटे. जिनमें से मात्र 24 हजार 900 चालान को ही डिस्पोज किया गया जबकि 1 लाख 56 हजार 802 चालान अभी भी पेंडिंग है.

12 करोड़ 52 लाख 45 हजार 700 रुपये की वसूली बाकीः जिला परिवहन विभाग को साल 2023 का 14 करोड़ रुपए वसूलना था. जिसमें से वह मात्र दो करोड रुपए ही वसूल पाई. अभी भी साल 2023 का 12,5245,700 रुपया वसूलना बाकी है.

आखिर क्यों नहीं वसूली जा रही है राशिः मिली जानकारी के अनुसार जुर्माने की राशि वसूलने की व्यवस्था परिवहन विभाग के पास है. इसमें ट्रैफिक विभाग भी मदद करता है क्योंकि कुछ पॉस मशीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को दी गई है जो ऑन स्पॉट जुर्माना वसूलते हैं. लेकिन राजधानी रांची में ट्रिपल राइडिंग, बगैर हेलमेट कर साथ साथ चार तरह की फाइन ऑनलाइन काटा जाता है. जिन व्यक्तियों का फाइन कटता है उन्हें मोबाइल में मैसेज और डाक विभाग के द्वारा चालान भेजा जाता है. लेकिन यह सिस्टम फेल हो गया है क्योंकि डाक विभाग के पास परिवहन विभाग की इतनी उधारी हो गई है कि वहां से अब चालान भेजना बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एक बार मैसेज भेजे जाने के बाद अगर कोई उसे मैसेज को नहीं देख पता है तो रिमाइंडर मैसेज भी पुलिस विभाग की तरफ नहीं भेजा है. जिसके चलते 80 फीसदी लोगों को यह जानकारी नहीं रहती है कि उन्हें ट्रैफिक चालान का जुर्माना भरना है.

नए साल में वसूली का प्रयास होगाः इस मामले को लेकर रांची डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि जुर्माना की राशि ट्रैफिक पुलिस भी वसूल सकती है. हालांकि नए साल में इसके लिए विशेष प्रयास किया जाएगा ताकि राजस्व का नुकसान ना हो.

इसे भी पढे़ं- रांची में दो दिन में कटा ढाई लाख का चालान, फिर भी नहीं आया ट्रैफिक में सुधार

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Traffic Rules: तीसरी आंख ने की ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की चुगली, पिछले छह महीने में आंकड़ा पहुंचा दो लाख के करीब

इसे भी पढे़ं- रॉन्ग साइड ड्राइविंग करने पर अब खैर नहीं! अब नहीं बच पाएगा ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला, फोन पर पहुंचेगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details