रांचीः शुक्रवार को रांची विश्वविद्यालय के 59वां स्थापना दिवस पर सीनेट की बैठक हुई. लगभग 2 साल बाद इस बैठक में 75 सवालों पर चर्चा हुई. जिसमें सिंडिकेट सदस्यों का चुनाव भी संपन्न कराया गया. हालांकि कुछ मुद्दों को लेकर सीनेट सदस्यों ने बैठक शुरू होने से पहले जमकर हो हंगामा भी किया.
बता दें कि उच्च शिक्षा सचिव को बैठक में उपस्थित रहने की मांग को लेकर सीनेटर काफी उग्र दिखे. हालांकि वीसी रमेश कुमार पांडे के समझाने के बाद सीनेटर शांत हुए और बैठक को सुचारु तरीके से संचालित किया गया. मौके पर विशेष रूप से आरयू के तीन कॉलेजों की जमीन संबंधी मुद्दा ज्यादा गरमाया रहा.
वहीं, जेपीएससी की गड़बड़ियों को लेकर भी वीसी रमेश कुमार पांडे को सीनेटर को जवाब देना पड़ा. इसके अलावे शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की प्रोन्नति के मामले पर भी वीसी और सदन के वरीय सदस्यों को घेरा गया. इस दौरान विशेष रूप से कुलपति को नियुक्ति का अधिकार दिलाने, शिक्षकों को अर्जित अवकाश लोक सेवा आयोग में राजपत्रित अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए स्नाकोत्तर वैकल्पिक विषय के रूप में प्रावधान रखने, महिला महाविद्यालय में जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिलाने के अलावे अल्पसंख्यक महाविद्यालयों में मनमानी बंद करने जैसे मांग काफी जोर पकड़ा.