झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय विज्ञान के इतिहास को लेकर आरयू में हुई राष्ट्रीय परिचर्चा, वीसी समेत कई पदाधिकारी हुए शामिल - Seminar organized at RU

रांची में आरयू एनएसएस और विज्ञान भारती की ओर से भारतीय विज्ञान के इतिहास को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा की गई, जिसमें कई शिक्षाविद और विद्यार्थी भी मौजूद थे. सेमिनार में भारतीय विज्ञान की परंपरा और भारतीय विज्ञान में विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला गया.

Seminar organized on history of Indian science in ranchi university
आरयू में हुई राष्ट्रीय परिचर्चा

By

Published : Jan 19, 2021, 8:19 PM IST

रांची: आरयू एनएसएस और विज्ञान भारती की ओर से आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज सेंटर में भारतीय विज्ञान के इतिहास को लेकर एक राष्ट्रीय स्तर की परिचर्चा आयोजित की गई, जिसमें वीसी रमेश कुमार पांडे भी शामिल हुए. इस राष्ट्रीय सेमिनार में कई शिक्षाविद भी ऑनलाइन जुड़े.


भारतीय विज्ञान इतिहास विषय को लेकर आयोजित राष्ट्रीय कॉफ्रेंस में कई शिक्षाविद और विद्यार्थी भी मौजूद थे. सेमिनार में भारतीय विज्ञान की परंपरा और भारतीय विज्ञान में विशिष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला गया. वहीं इस दौरान भारतीय विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के किए गए कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया. इस दौरान युवाओं के अंदर भारतीय विज्ञान के परंपरा को कैसे संजोए रखा जाए, इस दिशा में भी प्रकाश डाला गया.

पूरी दुनिया में भारतीय विज्ञान की चर्चा

कॉफ्रेंस में विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि भारतीय विज्ञान की चर्चा पूरी दुनिया में है, जीरो का आविष्कार भी भारत ने ही किया था, औद्योगिक क्रांति सहित विज्ञान के क्षेत्र में कई उपलब्धियां भारत ने हासिल की है. कार्यक्रम के दौरान रांची विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. भारत सरकार से मान्यता प्राप्त ग्लोबल टॉप एजुकेशन प्रशिक्षण और मूल्यांकन संस्थान ने राजधानी रांची के विद्या विकास पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ मनीषा तिवारी को ग्लोबल टॉप एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से इफेक्टिव नोबेल लीडर 2021 पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह सेंटर भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के साथ मिलकर देश विदेश के शिक्षक और प्रशिक्षण संस्थानों की बेहतरी के लिए कार्य करता है और इस साल भी कई विद्यालय के प्रतिनिधियों को इस संस्थान ने सम्मानित किया है.

इसे भी पढे़ं: 20 सूत्रीय क्रियान्वयन और निगरानी समिति के गठन की कवायद तेज, जानिए समिति में एंट्री का क्या हो सकता है आधार


एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से एचइसी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के महाप्रबंधक का घेराव किया गया है. साल 2017 -19 के आईटीआई के लगभग 350 छात्रों के सर्टिफिकेट को लेकर समस्या हो रही थी. सर्टिफिकेट समय पर प्रबंधन की ओर से दिया नहीं जा रहा था. इसी को लेकर छात्र संगठन ने 24 घंटे के अंदर विद्यार्थियों का सर्टिफिकेट निर्गत कराने का अल्टीमेटम इंस्टिट्यूट को दिया. इस दौरान इंस्टीट्यूट के निदेशक ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details