रांची:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घोषित लॉकडाउन के दौरान जिले में जरूरतमंद लोगों को खाने से संबंधित किसी तरह की समस्या न हो, इसे लेकर रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. रविवार को उपायुक्त राय महिमापत रे के निर्देश के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिले के सभी प्रखंडों में भोजन और अनाज वितरित कर रही हैं.
लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं कर रही हैं मदद, DC ने दिए थे निर्देश - स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गरीबों की मदद
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. इस वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में 21 दिन का घोषित लॉकडाउन जारी है. ऐसे में गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच भोजन और अनाज मुहैया कराने के लिए रांची जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. डीसी राय महिमापत रे के निर्देश के बाद जिले के सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने-अपने क्षेत्रों में भोजन और अनाज वितरित कर रही हैं.
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से गरीब, असहाय, विधवा, एकल महिलाओं और बुर्जुर्गों के बीच भोजन बनाकर वितरित किया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इसमें शामिल महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थान की उचित साफ-सफाई और उनके व्यक्तिगत स्वच्छ्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
बता दें कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अनाज की पैकेजिंग कर बांट भी रही हैं, ताकि लॉकडाउन के दौरान लोगों के सामने भोजन की दिक्कत न हो. जिला प्रशासन की ओर से ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए आकस्मिक खाद्यान्न योजना के तहत भी खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है.
TAGGED:
स्वयं सहायता समूह